सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

Video : वर्ल्ड कप के अखाड़ा में रोहित मारे छक्का चौका---

सोशल मीडिया पर छाया है आशीष श्रीवास्तव का गीत 

आजमगढ़। आस्ट्रेलिया में आईसीसी द्वारा आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का महासमर शुरू हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के उत्साहवर्धन के लिए हर भारतीय अपने स्तर से हौसला-अफजाई करने में कोई कोर-कसर नहीं रखना चाह रहा है। भारतीय टीम का हौसला बुलंद रखने के लिए आजमगढ़ के लाल ने एक शानदार गीत अरे वर्ल्ड कप के अखाड़ा में रोहित मारे छक्का चौका...आस्ट्रेलिया में जंग छिडल बा, देश के उम्मीद टिकल बा.... रोहित के सरकार में.... को लिखकर और खुद ही गाकर सबका दिलजीत लिया है। आजमगढ़ शहर से सटे कोलपांडेय निवासी इंजी आशीष श्रीवास्तव पुत्र भाष्कर श्रीवास्तव को बचपन से ही क्रिकेट से खासा लगाव रहा है। वे खुद भी बचपन में बहुत से टूर्नामेंटों में हिस्सा लिए है और जब देश के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी प्रतियोगिता के लिए शिरकत किए है तो उनके सम्मान के लिए आशीष श्रीवास्तव ने गीत लिखा और गाया भी है। जो इस समय में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 27 वर्षीय आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मैने अपने गीत में रोहित मारे छक्का चौका, देख के दुनिया भईल भक्का, आंधी के रफ्तार से गाड़ के झंडा आ गइल हो जहां गइल संसार में। उन्होंने आगे की कड़़ी को देश के गेंदबाजों को समर्पित करते हुए लिखा कि ऐकरा में राहुल, पांड्या, शामी जइसन बालर बा, सूर्या जइसन साथ मिलल बा, पाक के छक्के से भेदले बा। पाकिस्तान के चीर के रख दा, आस्ट्रेलिया के फाड़ के रख द गाड़ के झंडा आ गइल हो .... जहां गईल संसार में.....। आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस गीत को मैने अपने सोशल मीडिया चैनल द कैरियर पॉवर बाई आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से प्रमोट किया है और देखते ही देखते ही हजारों हजार लोगों ने इसे पंसद भी किया है। इस गीत के लिए आशीष श्रीवास्तव को बधाई देने वालों में साहित्यकार डा. कन्हैया सिंह, डा जेपी श्रीवास्तव, अम्ब्ररीश सिंह, दिनेश कुमार रघुवंशी, अविरल मिश्रा, अजीत श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, हर्षिता दुबे, प्रीति श्रीवास्तव, कृतिका, अनुराधा, ताईबा शाहीन, आलोक, रितविक आदि शामिल रहे।