खास खबर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टैबलेट प्रकार विद्यार्थियों के चेहरों पर छाई मुस्कान
पूर्व मंत्री और एसडीएम ने वितरित किया टैबलेट
ठेकमा। बाबा विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर में शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर मार्टीनगंज तहसील के अंतर्गत कई विद्यालयों और संस्थाओं के छात्र-छात्राओं में टैबलेट वितरण किया गया। टैबलेट पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई।
कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व मंत्री कृष्णमुरारी विश्वकर्मा और उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज नंदनी शाह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मां विंध्यवासिनी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के 67 और बाबा बैजनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 40 और बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के 39 बच्चों को टैबलेट प्रदान किया गया। कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिससे बच्चों को पठन-पाठन में सहायता मिलेगी। उप जिलाधिकारी नंदिनी शाह ने कहा कि जिन बच्चों को टैबलेट मिला है उन्हें तकनीकी रूप से इसमें दक्ष होना पड़ेगा। टैबलेट पाने वाले छात्र-छात्राओं में प्रियंका, चांदनी, प्रदीप यादव, धीरेंद्र, सूरज गुप्ता, विकास यादव, अमन त्रिपाठी, महेश शर्मा, अजीत सिंह, विनय आदि ने कहा कि टैबलेट मिल जाने से हम लोगों से पढ़ाई में मदद मिलेगी और तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी। इस मौके पर प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह, निदेशक नितिन सिंह, डा. आरपी सिंह, मानसिंह यादव, अमर प्रताप सिंह, रंजन सिंह, प्रिया मिश्रा, लवली त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
सर्वाधिक पढ़ीं गईं
Azamgarh: पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सात कालेजों के मैनेजर शिक्षा माफिया घोषित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्राथमिक विद्यालय करनेहुआ में अटेवा मेहनगर इकाई की बैठक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप