सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

अवंतिकापुरी में विकास के नाम पर घोटाला

घोटालाः काम पूरा किए बगैर करा लिया 233.95 लाख का भुगतान

भारत दर्शन योजना के तहत अवंतिकापुरी धाम में कराने थे कई विकास कार्य

अधूरा काम होने पर भी कार्यदायी संस्था ने प्रबंध समित‌ि को किया हैंडओवर

रानी की सराय। भारत दर्शन योजना के तहत रानी की सराय के अवंतिकापुरी आंवक में कई विकास कार्य कराए जाने थे। जिसके नाम पर कार्यदायी संस्था ने बड़ा खेल किया है। बिना निर्माण पूर्ण कराए ही 233.95 लाख का भुगतान कर लिया गया है। इतना ही नहीं कार्यदायी संस्था ने 31 दिसंबर 2020 को पूर्ण कराते हुए पांच नवंबर वर्ष 2021 को अध्यक्ष प्रबंध समित‌ि राजा जंमेजय पावन यज्ञ शक्ति अवंतिकापुरी आवंक को हैंडओवर कर दिया है।
रानी की सराय ब्लाक से महज छह किमी की दूरी पर स्थित अवंतिकापुरी धाम ऐतिहासिक दंत कथाओं को समेटे हुए है। ऐसी मान्यता है कि राजा परिक्षित को तक्षक सर्प द्वारा डंसने की वजह से मौत हो गई। इस बात से नाराज राजा जन्मेजय ने नाग यज्ञ इसी स्थान पर करवाया था। 84 बीघे में हवन कुंड आज सरोवर के रुप में विद्यमान है। प्रत्येक कार्तिक पूर्णिमा और चैत्र रामनवमी के दिन वर्ष में दो बार इसी सरोवर में विशेष स्नान मेला लगता है। शासन के निर्देश पर अवंतिकापुरी आंवक में भारत सरकार के अध्यात्मिक परिपथ-1 योजना के तहत वर्ष 2017-18 के अंतर्गत टॉयलेट ब्लॉक, पाथ-वे, घाट, रेन सेल्टर, बाथिंग एंड चैंजिंग रूम, पौधरोपण व लैंडस्केपिंग, अप्रोच रोड, सोलर लाइट, बैंचेज व डस्टबिन आदि कार्य कराए जाने थे। यहां कई ऐसे कार्य हैं जो अभी तक अधूरे पड़े हैं। कुछ हुए भी हैं तो वह गुणवत्ताहीन हैं। इसे लेकर आंवक के ही निवासी ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि भारत दर्शन योजना के तहत अवंतिकापुरी आंवक के विकास कार्यों के लिए आवंटित बजट दो करोड़ 46 लाख रुपये का घालमेल किया गया है। उसकी जांच रिपोर्ट भी मांगी गई थी। जिसे लेकर क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी गोरखपुर व आजमगढ़ मंडल गोरखपुर के रविंद्र कुमार ने पत्र जारी किया। जिसमें लिखा गया है कि भारत सरकार की कार्यदायी संस्था टीसीआईएल लिमिटेड द्वारा कुल 233.95 लाख से टॉयलेट, ब्लॉक, पाथ-वे, घाट, रेन सेल्टर, बाथिंग एंड चैंजिंग रूम, पौधरोपण व लैंडस्केपिंग, अप्रोच रोड, सोलर लाइट, बैंचेज व डस्टबिन आदि कार्य 31 दिसंबर 2020 को पूर्ण कराते हुए अध्यक्ष प्रबंध समिति, राजा जंमेजय पावन यज्ञ शक्ति, अवंतिकापुरी आंवक को पांच अक्टूबर 2021 को हस्तांतरित कर दिया गया है। उक्त हस्तांतरण के बाद उक्त कार्यों के रख-रखाव का उत्तरदायित्व हस्तांतरण प्राप्त करने वाली संस्था का है। जबकि रैंन बसेरा का फर्स नहीं बना है। लाइट एक भी नहीं जल रही है।
-----------------
सोलर लाइट के स्थान पर जलाए जा रहे बल्ब
रानी की सराय। अवंतिकापुरी धाम में कार्यदायी संस्था द्वारा लाखों रुपये खर्च कर सोलर लाइट लगाई गई है। कई लाइटों में अभी बैट्री तक नहीं लगाया गया है। वहीं जिसमें बैट्री लगी है वो भी नहीं जल रही है। इसके स्थान पर बल्ब जलाए जा रहे हैं। जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में प्रकाश नहीं हो रहा है। जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही थीं।

-----------------
अध्यक्ष प्रबंध समिति, राजा जन्मेजय पावन यज्ञ शक्ति अवंतिकापुरी सूर्य प्रकाश यादव ने कहा कि अवंतिकापुरी धाम में कई कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें बहुतायत कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है। इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य मुझे हस्तांतरित कर देने की बात सामने आ रही है। जबकि हमने कोई भी कार्य हैंडओवर लिया ही नहीं। ठेकेदार द्वारा फर्जी तरीके से किया गया है। इसे लेकर उच्चाधिकारियों से हम शिकायत करेंगे।
---------------
पर्यटक सूचना अधिकारी मंडल आजमगढ़ मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2017-18 में कुछ विकास कार्य कराए गए थे। इसकी जानकारी मुझे नहीं है कि कार्य पूर्ण है या अधूरा है। इसके बारे में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी गोरखपुर ही बता पाएंगे। यद‌ि निर्माण पूर्ण नहीं है तो इसकी शिकायत करें। मामले की जांच कराई जाएगी।