सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

24 अक्टूबर को हनुमान जयंती मनाई जाएगी, पढ़ें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

आजमगढ़। दीपावली के दिन ही हनुमान जयंती मनाई जाएगी। दीपावली के दिन पहले होने वाले इस पर्व को लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गईं हैं। 23 अक्टूबर से सायंकाल 6:04 बजे से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होगी जो 24 अक्टूबर सायंकाल 5:28 तक रहेगी उदया तिथि अनुसार 24 अक्टूबर को हनुमान जयंती भी मनाई जाएगी। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी अर्थात नरक चतुर्दशी को हनुमान जी का जन्म मेष लगन स्वाति नक्षत्र में मंगलवार को मध्यान में हुआ था, जिसे श्री हनुमान जयंती के रूप में मनाते है।

आचार्य चंदन जी ने बताया कि इस वर्ष हनुमान जयंती 24 अक्टूबर को है। दिन मेें हनुमान जी के मंदिर में गुड़ चने का प्रसाद और दीपक जलाएं। लाल फूल, सिंदूर चमेली के तेल का लेप, बेसन के लडडू और बूंदी से ये शीघ्र प्रसन्न होते है। हनुमान की पूजा से जीवन में बल, बुद्धि, साहस, संकटों पर विजय, निरोगिता प्राप्त होती है और मंगल ग्रह संबंधी दोष दूर होते है। मंदिर के आचार्य ने बताया कि छोटी दीपावली को मां अंजना की कोख से हनुमान जी का जन्म हुआ था। देवादिदेव महादेव के अंश होने के साथ ही शनिदेव व वरुण देव की विशेष कृपा भी बजरंग बली के दर्शन पूजन से मिलती है। अन्नतपुरा स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन का इंतजाम होगा। मंदिर के छोटे महंथ पवन उपाध्याय ने बताया कि बजरंग बली को सुबह भोग लगेगा और प्रसाद वितरण होगा। मंदिर में इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव की विशेष तैयारियां चल रही हैं। 23 अक्टूबर से शाम 6:04 बजे से चतुर्दशी शुरू होगी जो 24 अक्टूबर सायंकाल 5:28 तक रहेगी। उदया तिथि अनुसार 24 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को 24 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और रूप चतुर्दशी (रूप निखारने का पर्व) के पर्व के रूप में मनाया जाएगा। रूप चतुर्दशी के दिन सूर्योदय के पूर्व उठकर तिल के तेल से मलिश करके स्नान करना चाहिए। उसके पश्चात भगवान श्री कृष्ण के निमित्त दीपक जलाकर लंबी आयु और आरोग्य की प्रार्थना करें। अपनी समृद्धि हेतु प्रार्थना करें और सांयकाल महालक्ष्मी और कुबेर के निर्मित दीपक प्रज्वलित कर उनके मंत्रो का जाप करें और आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करें।