सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारी, हादसे का बढ़ा खतरा

 ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारी, हादसे का बढ़ा खतरा रानी की सराय। सुगम यातायात में बाधक बन रहे ई-रिक्शा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने लगे हैं। क्षमता से अधिक सवारी बैठा तेज रफ्तार से चल रहे हैं। आए दिन ई-रिक्शा के पलटने पर यात्रियों के घायल होने की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस और यातायात विभाग पर इन पर कार्रवाई को लेकर उदासीन बना है।   शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में ई-रिक्शा का संचालन होता है। नियमों को धता बताते हुए अधिकांश ई-रिक्शा क्षमता से अधिक यात्रियों को ढो रहे हैं।  रानी की सराय में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। कस्बा में  एक ई-रिक्शा चालक ने सीमा से अधिक सवारियां बैठाई। जिसमें लगभग 11 सवारियां अंदर बैठी हैं।   ई-रिक्शा चालकों द्वारा नियमों की अवहेलना से सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ रहा है। ई-रिक्शा चालक क्षमता से अधिक सवारियां और सामान ले जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चालक रिक्शा की छत पर भी यात्रियों को बैठा रहे हैं। यह कार्य न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि यात्रियों की जान को भ...

UP Board 10th 12th Compartment Exam 2022: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

एजुकेशन डेस्क। यूपी बोर्ड दसवीं, बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि जारी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 27 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

 यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मीडिया को बताया कि परीक्षाएं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय में चुने गए केंद्रों पर कराई जाएंगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी, केंद्र प्रशासक, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के अलावा बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, केंद्र प्रशासक इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रवेश द्वार पर उम्मीदवारों की अनावश्यक भीड़ न हो। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी इसी तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल या किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, नकल पर अंकुश लगाने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान वॉयस रिकॉर्डर और राउटर के साथ सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह ठीक होने चाहिए। इन परीक्षाओं में 17,745 हाई स्कूल के छात्र और 16,576 इंटरमीडिएट के छात्रों के बैठने की उम्मीद है। इसके अलावा, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा वर्ष-2022 के लिए योग्य परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 अगस्त से 24 अगस्त तक कराई जाएंगी। यह परीक्षा संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य आयोजित करवाएंगे। यूपी बोर्ड ने 18 जून को यूपीएमएसपी कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम जारी किए थे। इस साल यूपीएमएसपी कक्षा 10 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 प्रतिशत और कक्षा 12 85.33 प्रतिशत था।