एडीएम एफआर और सीएमओ ने किया फिता काटकर शिविर का शुभारंभ
शिविर में 500 मरीजों का हुआ उपचार और दी गई दवाएं
आजमगढ़। समाजसेवी गोविंद दूबे के संयोजकत्व
में रविवार को चौक स्थित वेस्ली इंटर कालेज के परिसर में निःशुल्क चिकित्सा
परार्मश शिविर और दवा वितरण का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत मुख्य अतिथि एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह व सीएमओ डा. आईएन तिवारी ने फीता काटकर किया। शिविर में नाक, कान ,
गला रोग विशेषज्ञ डा. शरद मिश्रा, नस और जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. पवन राय, बाल
रोग विशेषज्ञ डा. दीपक पांडेय, जनरल फिजिशियन डा. पंकज जायसवाल, प्लास्टिक
सर्जन डा. सुभाष सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डा. जेपी पांडेय व डा. शक्ति
श्रीवास्तव, पीजीआई से आए चिकित्सक हर्ष सिंह, डा. अनुपम शुक्ला ने 500 से
अधिक मरीजों को चिकित्सकीय परार्मश देते हुए निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया।
एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह ने कहा कि जनपद के
नामचीन चिकित्सकों की मौजूदगी में इतने वृहद पैमाने पर शिविर का आयोजन कराने के लिए गोविंद दूबे का प्रयास काबिलेतारिफ है।
युवाओं ने ही देश व समाज को नई दिशा दी है। प्रयास करें कि समयान्तराल पर
ऐसे आयोजन आगे भी जारी है जिसके माध्यम से हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ
मिलता रहे। सीएमओ ने कहाकि ऐसे आयोजन में जहां कहीं भी स्वास्थ्य विभाग की
आवश्यकता होगी उसके लिए हम सदैव तैयार रहेंगे।
आंगतुकों के प्रति आभार
जताते हुए समाजसेवी गोविन्द दुबे ने कहाकि कोरोना काल ने सभी को स्वास्थ्य
के लिए प्रति गंभीर कर दिया है। जान है तो जहान है, चाहे आर्थिक रूप से
कमजोर, हो गया मजबूत, सबका स्वास्थ्य बेहतर हो, इसी उद्देश्य को साकार करने
हेतु यह आयोजन किया गया है। उन्होंने वादा किया कि ऐसा आयोजन आगे भी जारी
रहेगा। श्री दुबे ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी चिकित्सकों का
विशेष आभार जताया साथ ही अपने टीम को भूरि-भूरि प्रशंसा किया।
शिविर
में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से कोविड-19 की वैक्सीन भी दी गई।
इस मौके पर डॉक्टर ऐप की संचालिका श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, अभिषेक
श्रीवास्तव, शिविर प्रभारी, डेंटल सर्जन डॉ शक्ति श्रीवास्तव व स्वास्थ्य
विभाग से सहयोग के रूप में फार्मासिस्ट प्रेम सागर यादव,गीता वर्मा, स्टाफ
नर्स संजीत शर्मा, सुमन सिंह लैब टेक्नीशियन अमित यादव,सरवन कुमार, हंसराज,
सावन प्रजापति एएनएम रूबी अग्रहरि, जितेंद्र यादव, श्रीकेश आदि के साथ
डॉक्टर सर्किल एप की मुख्य भूमिका रही।
अध्यक्षता महाकवि साहित्यकार प्रभु
नारायण प्रेमी व संयोजन और संचालन अरविंद चित्रांश ने किया। इस मौके
पर चित्रांश महासभा अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री जगदंबा लाल
श्रीवास्तव, होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ डीसी श्रीवास्तव, अजय राय, डिंपू सिंह,
मनीष मिश्रा, भूपेंद्र शर्मा, निवा बूपा से मनीष तिवारी, राजू सोनकर, शरद
मिश्रा, सभासद विशाल श्रीवास्तव, सभासद मिथुन निषाद, नरेंद्र त्रिपाठी
अध्यापक डीएवी इंटर कॉलेज, एचडीएफसी से रविंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।