सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारी, हादसे का बढ़ा खतरा

 ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारी, हादसे का बढ़ा खतरा रानी की सराय। सुगम यातायात में बाधक बन रहे ई-रिक्शा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने लगे हैं। क्षमता से अधिक सवारी बैठा तेज रफ्तार से चल रहे हैं। आए दिन ई-रिक्शा के पलटने पर यात्रियों के घायल होने की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस और यातायात विभाग पर इन पर कार्रवाई को लेकर उदासीन बना है।   शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में ई-रिक्शा का संचालन होता है। नियमों को धता बताते हुए अधिकांश ई-रिक्शा क्षमता से अधिक यात्रियों को ढो रहे हैं।  रानी की सराय में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। कस्बा में  एक ई-रिक्शा चालक ने सीमा से अधिक सवारियां बैठाई। जिसमें लगभग 11 सवारियां अंदर बैठी हैं।   ई-रिक्शा चालकों द्वारा नियमों की अवहेलना से सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ रहा है। ई-रिक्शा चालक क्षमता से अधिक सवारियां और सामान ले जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चालक रिक्शा की छत पर भी यात्रियों को बैठा रहे हैं। यह कार्य न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि यात्रियों की जान को भ...

नगर के कई क्षेत्रों दिन के समय गुजरना हो जाता है मुश्किल

 नगर के कई क्षेत्रों दिन के समय गुजरना हो जाता है मुश्किल

अवैध पार्किंग स्टैंड के कारण जाम से कराह रहा शहर 

नगर के कई क्षेत्रों दिन के समय गुजरना हो जाता है मुश्किल

आजमगढ़। नगर क्षेत्र में जगह-जगह बने अस्थाई पार्किंग स्टैंड जाम का कारण बन रहे हैं। जिसके कारण प्रशासन की जाम से मुुक्ति की सारी कवायद फेल हो जाती है। नगर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे तक गुजरना दूभर हो जाता है। स्थायी पार्किंग की व्यवस्था का न होना भी अवैध पार्किंग को बढ़ावा दे रहा है। वहीं जिन लोगों ने अपने भवनों में पार्किंग के लिए जगह छोड़ी थी उन लोगों ने भी उसे दुकानें खोल ली हैं। 

शासन स्तर से अवैध पार्किंग स्टैंडों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन जनपद में इस पर लगाम लगता कहीं नजर नहीं आता है। नगर क्षेत्र के कई ऐसे इलाके हैं जहां अवैध पार्किंग के कारण इन मार्गों से गुजरना दूभर हो जाता है। प्रशासन की ओर से शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए वन-वे नियम भी बनाया गया लेकिन उसका भी कड़ाई से पालन न होने के कारण जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी। भवन मालिकों द्वारा पार्किंग में दुकान खोल लेने से यह समस्या और बढ़ गई है। एडीए सिर्फ लोगों केे नोटिस जारी करने तक सिमटा हुआ है। चाहे नगर का मुख्य चौक हो, पुरानी कोतवाली हो या फिर दिवानी क्षेत्र हर क्षेत्र में अवैध पार्किंग के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

0000000000

मोबाइल हब बने मातबरगंज में मार्ग के दोनों तरफ खड़े होते हैं वाहन

आजमगढ़। नगर के मातबरगंज मुहल्ले को मोबाइल हब कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्योंकि इस क्षेत्र में मोबाइल की कई दुकानें हैं। जिन पर मोबाइल एसेसरीज लगवाने के लिए लोगों का आना जाना होता है। पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने वाहन को सड़क के दोनों तरफ अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। अगर दोनों तरफ से चार पहिया वाहन आ गए तो जाम लगना तय है। 

00000000

नई दवा मंडी पर नहीं हुई शिफ्ट

आजमगढ़। नगर के आसिफगंज पुरानी कोतवाली मुहल्ले में जिले की दवा मंडी लगती है। इस मंडी में शहर से लेकर देहात क्षेत्र के लोग दवा की थोक खरीदारी करने आते हैं। किसी भी दवा विक्रेता के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिससे यहां लोग वाहन को आधी सड़क तक खड़ा करते हैं। जिससे यहां दिन में कई बार जाम लगता है। जिसके कारण इस शिफ्ट करने के लिए एलवल में दवा मंडी बनाने के लिए दुकानों का निर्माण किया गया लेकिन अभी तक दवा मंडी वहां शिफ्ट नहीं हो सकी है। जिसके कारण आसिफगंज पुरानी कोतवाली के लोगों को अब तक जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिली है। 

000000000

हम लोगों केे जागरूक करने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को जहां तहां खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण जाम की समस्या खड़ी होती है। फिर भी हमारा प्रयास रहता है कि शहर में कहीं भी जाम न लगने पाए। 

एसपी यातायात।