सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा निकाली गई

हा​थों में तिरंगा लेकर आमजन हुए शामिल लगाए भारत माता की जय के नारे आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में यह पदयात्रा एसकेपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पहाड़पुर, तकिया, चौक, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र और आमजन हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह तथा मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को पूर्ण हुई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कांग्रेस के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता संग्राम में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आजादी के बाद देश 562 रियासतों में...

नगर के कई क्षेत्रों दिन के समय गुजरना हो जाता है मुश्किल

 नगर के कई क्षेत्रों दिन के समय गुजरना हो जाता है मुश्किल

अवैध पार्किंग स्टैंड के कारण जाम से कराह रहा शहर 

नगर के कई क्षेत्रों दिन के समय गुजरना हो जाता है मुश्किल

आजमगढ़। नगर क्षेत्र में जगह-जगह बने अस्थाई पार्किंग स्टैंड जाम का कारण बन रहे हैं। जिसके कारण प्रशासन की जाम से मुुक्ति की सारी कवायद फेल हो जाती है। नगर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे तक गुजरना दूभर हो जाता है। स्थायी पार्किंग की व्यवस्था का न होना भी अवैध पार्किंग को बढ़ावा दे रहा है। वहीं जिन लोगों ने अपने भवनों में पार्किंग के लिए जगह छोड़ी थी उन लोगों ने भी उसे दुकानें खोल ली हैं। 

शासन स्तर से अवैध पार्किंग स्टैंडों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन जनपद में इस पर लगाम लगता कहीं नजर नहीं आता है। नगर क्षेत्र के कई ऐसे इलाके हैं जहां अवैध पार्किंग के कारण इन मार्गों से गुजरना दूभर हो जाता है। प्रशासन की ओर से शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए वन-वे नियम भी बनाया गया लेकिन उसका भी कड़ाई से पालन न होने के कारण जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी। भवन मालिकों द्वारा पार्किंग में दुकान खोल लेने से यह समस्या और बढ़ गई है। एडीए सिर्फ लोगों केे नोटिस जारी करने तक सिमटा हुआ है। चाहे नगर का मुख्य चौक हो, पुरानी कोतवाली हो या फिर दिवानी क्षेत्र हर क्षेत्र में अवैध पार्किंग के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

0000000000

मोबाइल हब बने मातबरगंज में मार्ग के दोनों तरफ खड़े होते हैं वाहन

आजमगढ़। नगर के मातबरगंज मुहल्ले को मोबाइल हब कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्योंकि इस क्षेत्र में मोबाइल की कई दुकानें हैं। जिन पर मोबाइल एसेसरीज लगवाने के लिए लोगों का आना जाना होता है। पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने वाहन को सड़क के दोनों तरफ अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। अगर दोनों तरफ से चार पहिया वाहन आ गए तो जाम लगना तय है। 

00000000

नई दवा मंडी पर नहीं हुई शिफ्ट

आजमगढ़। नगर के आसिफगंज पुरानी कोतवाली मुहल्ले में जिले की दवा मंडी लगती है। इस मंडी में शहर से लेकर देहात क्षेत्र के लोग दवा की थोक खरीदारी करने आते हैं। किसी भी दवा विक्रेता के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिससे यहां लोग वाहन को आधी सड़क तक खड़ा करते हैं। जिससे यहां दिन में कई बार जाम लगता है। जिसके कारण इस शिफ्ट करने के लिए एलवल में दवा मंडी बनाने के लिए दुकानों का निर्माण किया गया लेकिन अभी तक दवा मंडी वहां शिफ्ट नहीं हो सकी है। जिसके कारण आसिफगंज पुरानी कोतवाली के लोगों को अब तक जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिली है। 

000000000

हम लोगों केे जागरूक करने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को जहां तहां खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण जाम की समस्या खड़ी होती है। फिर भी हमारा प्रयास रहता है कि शहर में कहीं भी जाम न लगने पाए। 

एसपी यातायात।

सर्वाधिक पढ़ीं गईं