सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा निकाली गई

हा​थों में तिरंगा लेकर आमजन हुए शामिल लगाए भारत माता की जय के नारे आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में यह पदयात्रा एसकेपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पहाड़पुर, तकिया, चौक, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र और आमजन हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह तथा मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को पूर्ण हुई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कांग्रेस के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता संग्राम में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आजादी के बाद देश 562 रियासतों में...

Azamgarh: सावन का दूसरा सोमवार, हर-हर महादेव के नारे से गूंजे शिवालय


भोर से ही शिवालयों में जलाभिषेक को भक्तों का लगा था तांता
भंवरनाथ शिवमंदिर में भजन-कीर्तन से वातावरण हुआ शिवमय

आजमगढ़। सावन मास के दूसरे सोमवार को भी आस्था की बयार बही। इस दौरान छोटे शिवालयों से लेकर सुप्रसिद्ध मंदिर हर-हर महादेव के जयकारें से गूंज उठे। इस दौरान सुबह से ही बाबा शिवदानी का दर्शन पाने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी थी। इस दौरान भंवरनाथ स्थित शिवमंदिर परिसर में हो रही भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया था।
सावन के दूसरे सोमवार पर बहुत ही अच्छा शुभ संयोग बन हुआ है। आज सावन सोमवार के साथ प्रदोष व्रत भी है। सावन सोमवार के दिन प्रदोष व्रत होने से भगवान शिव की पूजा, उपासना और अभिषेक का महत्व काफी बढ़ गया है। सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। सावन के दूसरे सोमवार को लेकर आजमगढ़ जिले में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों का उत्साह सुबह से ही बना हुआ है। हर-हर भोले के उद्घोष के साथ शिव भक्त जल और दूध से भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार पर नगर के भंवरनाथ स्थित शिवमंदिर में भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्त फूल और बेलपत्र लेकर सुबह ही घर से निकल पड़े थे। शिवभक्तों ने बाबा भैरव नाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान घंटा-घडिय़ाल और लग रहे हर-हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। भोर से शुरु दर्शन-पूजन का क्रम देर शाम तक जारी रहा। वही सुबह से चल रहे भजन कीर्तन में कलाकारों ने भजनों के माध्यम से शिव महिमा का वर्णन किया। बीच-बीच में भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया था। इसी क्रम में नगर क्षेत्र में रैदोपुर, रेलवे स्टेशन स्थित बऊरहवां बाबा के स्थान पर, शंकर तिराहा आदि स्थानों पर पूजन-अर्चन और लग रहे जयकारों से वातावरण गूंज उठा। उधर महाराजगंज के भैरव धाम पर भी भीड़ रही। हर कोई बाबा के दर्शन को आतुर था। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के आस-पास पुलिस के जवान तैनात थे। वहीं पूजन के बाद मंदिर के पास लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की, तो बच्चों ने खिलौने, चाट-पकौड़ी और जलेबी का लुत्फ उठाया। इसी क्रम में दत्तात्रेय धाम, चक्रपानपुर केअनेई गांव स्थित पातालपुरी धाम, मेहनगर कस्बे के गौरा गांव स्थित पातालपुरी महामंडलेश्वर धाम, फूलपुर के मुंडियार स्थित मुंडेश्वरनाथ मंदिर, सगड़ी तहसील के मोहम्मदपुर स्थित में प्राचीन शिव मंदिर मेंं भी भक्तों का तांता लगा रहा। 

सर्वाधिक पढ़ीं गईं