सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारी, हादसे का बढ़ा खतरा

 ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारी, हादसे का बढ़ा खतरा रानी की सराय। सुगम यातायात में बाधक बन रहे ई-रिक्शा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने लगे हैं। क्षमता से अधिक सवारी बैठा तेज रफ्तार से चल रहे हैं। आए दिन ई-रिक्शा के पलटने पर यात्रियों के घायल होने की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस और यातायात विभाग पर इन पर कार्रवाई को लेकर उदासीन बना है।   शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में ई-रिक्शा का संचालन होता है। नियमों को धता बताते हुए अधिकांश ई-रिक्शा क्षमता से अधिक यात्रियों को ढो रहे हैं।  रानी की सराय में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। कस्बा में  एक ई-रिक्शा चालक ने सीमा से अधिक सवारियां बैठाई। जिसमें लगभग 11 सवारियां अंदर बैठी हैं।   ई-रिक्शा चालकों द्वारा नियमों की अवहेलना से सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ रहा है। ई-रिक्शा चालक क्षमता से अधिक सवारियां और सामान ले जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चालक रिक्शा की छत पर भी यात्रियों को बैठा रहे हैं। यह कार्य न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि यात्रियों की जान को भ...

Azamgarh: सावन का दूसरा सोमवार, हर-हर महादेव के नारे से गूंजे शिवालय


भोर से ही शिवालयों में जलाभिषेक को भक्तों का लगा था तांता
भंवरनाथ शिवमंदिर में भजन-कीर्तन से वातावरण हुआ शिवमय

आजमगढ़। सावन मास के दूसरे सोमवार को भी आस्था की बयार बही। इस दौरान छोटे शिवालयों से लेकर सुप्रसिद्ध मंदिर हर-हर महादेव के जयकारें से गूंज उठे। इस दौरान सुबह से ही बाबा शिवदानी का दर्शन पाने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी थी। इस दौरान भंवरनाथ स्थित शिवमंदिर परिसर में हो रही भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया था।
सावन के दूसरे सोमवार पर बहुत ही अच्छा शुभ संयोग बन हुआ है। आज सावन सोमवार के साथ प्रदोष व्रत भी है। सावन सोमवार के दिन प्रदोष व्रत होने से भगवान शिव की पूजा, उपासना और अभिषेक का महत्व काफी बढ़ गया है। सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। सावन के दूसरे सोमवार को लेकर आजमगढ़ जिले में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों का उत्साह सुबह से ही बना हुआ है। हर-हर भोले के उद्घोष के साथ शिव भक्त जल और दूध से भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार पर नगर के भंवरनाथ स्थित शिवमंदिर में भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्त फूल और बेलपत्र लेकर सुबह ही घर से निकल पड़े थे। शिवभक्तों ने बाबा भैरव नाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान घंटा-घडिय़ाल और लग रहे हर-हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। भोर से शुरु दर्शन-पूजन का क्रम देर शाम तक जारी रहा। वही सुबह से चल रहे भजन कीर्तन में कलाकारों ने भजनों के माध्यम से शिव महिमा का वर्णन किया। बीच-बीच में भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया था। इसी क्रम में नगर क्षेत्र में रैदोपुर, रेलवे स्टेशन स्थित बऊरहवां बाबा के स्थान पर, शंकर तिराहा आदि स्थानों पर पूजन-अर्चन और लग रहे जयकारों से वातावरण गूंज उठा। उधर महाराजगंज के भैरव धाम पर भी भीड़ रही। हर कोई बाबा के दर्शन को आतुर था। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के आस-पास पुलिस के जवान तैनात थे। वहीं पूजन के बाद मंदिर के पास लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की, तो बच्चों ने खिलौने, चाट-पकौड़ी और जलेबी का लुत्फ उठाया। इसी क्रम में दत्तात्रेय धाम, चक्रपानपुर केअनेई गांव स्थित पातालपुरी धाम, मेहनगर कस्बे के गौरा गांव स्थित पातालपुरी महामंडलेश्वर धाम, फूलपुर के मुंडियार स्थित मुंडेश्वरनाथ मंदिर, सगड़ी तहसील के मोहम्मदपुर स्थित में प्राचीन शिव मंदिर मेंं भी भक्तों का तांता लगा रहा।