खास खबर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ये कैसी कार्रवाई... पुलिस ने कहा गंगाजल उठाओ, भगवान फैसला करेंगे
सरावा गांव के मंदिर में कसम खाकर सुलझाया गया जेवर चोरी का मामला
आजमगढ़। बरदह थाना के सरावां गांव के एक व्यक्ति के जेवर चोरी होने के मामले में जब कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला तो थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को मंदिर में जाकर कसम खाने की सलाह दी। पीड़ित ने भगवान के दरबार में जाकर न्याय की उम्मीद जताई है। दोनों पक्षों ने मंदिर में जाकर हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई और निर्णय भगवान पर छोड़ दिया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने वताया कि सरावां गांव के अजय बहादुर राम ने रविवार को थाने में तहरीर दी कि सात जून को वह मध्यप्रदेश से अपने घर सरावां लौटे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रेनू, बड़े भाई अरविंद और भाभी संगीता देवी सहित अन्य परिजन थे। ट्रेन से यात्रा के दौरान रेनू के बैग में रखे सात थान सोने के जेवर चोरी हो गए जबकि बैग में रखे पचास हजार रुपये सुरक्षित रहे। तहरीर में अजय बहादुर ने अपने भाई अरविंद और भाभी संगीता पर शक जताया। पूछने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
पीड़ित बोले, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने दोनों पक्षों से कहा कि जब मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है और मध्यप्रदेश से जुड़ा हुआ है तो वहीं जाकर पता लगाएं या फिर मंदिर में जाकर गंगाजल हाथ में लेकर कसम खा लें और इसे भगवान पर छोड़ दें। अब फैसला भगवान ही करेंगे। पीड़ित अजय बहादुर राम ने बताया कि उन्होंने गांव वालों की मौजूदगी में अपने भाई, पत्नी और भाभी के साथ मंदिर में जाकर गंगाजल उठाया और कसम खाई। उन्होंने कहा कि अब न्याय की उम्मीद भगवान से ही है, क्योंकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सर्वाधिक पढ़ीं गईं
Azamgarh: पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सात कालेजों के मैनेजर शिक्षा माफिया घोषित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Video : जहानागंज में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पार्टी विशेष का झंडा लिए नारा लगाते वीडियो वायरल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
