खास खबर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मुठभेडः 25 हजार का इनामिया गौ-तस्कर व गैंगेस्टर के वांछित दो बदमाश गिरफ्तार
एक बदमाश के पैर में लगी गोली, भर्ती, असलहा और कारतूस बरामद
पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती
आजमगढ़ (पूर्वांचल संवाद) । गौ-तस्कर और गैंगेस्टर में वांछित दो बदमाशों की शनिवार की भोर में मुबारकपुर थाना के गोंछा पुल के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ उसका साथी वहां से भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो असलहा और कारतूस बरामद किया है। वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शनिवार की रात में अपने हमराह पुलिस के गश्त पर निकले थे। मुखबिर से सूचना मिली कि मऊ जिला निवासी दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर मुबारकपुर की तरफ आ रहे है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गोंछापुल के पास बदमाशों के आने का इंतजार करने लगी कि तभी एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश भागने लगे। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी भागाने का प्रयास करने लगा, तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गए बदमाश पर पशु तस्करी में संलिप्त रहने का आरोप है और उस पर 25 पचीस हजार का इनाम है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश सलीम नट व संदीप गुप्ता दोनों मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाबूपुर गांव के रहने वाले हैं।
सर्वाधिक पढ़ीं गईं
Azamgarh: पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सात कालेजों के मैनेजर शिक्षा माफिया घोषित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्राथमिक विद्यालय करनेहुआ में अटेवा मेहनगर इकाई की बैठक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप