खास खबर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मां शीतला हायर सेकेंडरी स्कूल में वितरीत हुआ परीक्षा फल
शिक्षा जीवन के लिए महत्वपूर्ण - प्राचार्य डा. सुरभी सौरभ
शिक्षित व्यक्ति ही समाज की रीढ़ होता है- अध्यक्ष डा. सुदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा के बाद हुआ। इस दौरान यूकेजी से कक्षा 8 तक के बच्चों का परीक्षा फल वितरण किया गया। कक्षा एक में बालक वर्ग में शिवम मिश्रा, बालिका वर्ग में कल्पना पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान तुषार प्रजापति तृतीय स्थान इशिता गौड प्राप्त किया। वहीं कक्षा दो में आयुष पांडेय पुत्र मनोज पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान ज्योति प्रजापति तृतीय स्थान महिमा मिश्रा ने प्राप्त किया। कक्षा 3 में दिव्यांशी मौर्य पुत्री भारत मौर्य निवासी फरहाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान श्रेया गौड़ तृतीय स्थान शिवांगी गोड प्राप्त किया। कक्षा 4 में प्रथम स्थान जागृति सिंह द्वितीय स्थान शीतल पाठक तृतीय स्थान अंतिमा कुमारी ने प्राप्त किया। कक्षा 5 में प्रथम स्थान नितेश यादव द्वितीय स्थान शिवम प्रजापति तृतीय स्थान सनमुख पाल ने प्राप्त किया। कक्षा 6 में प्रथम स्थान सौरभ प्रजापति द्वितीय स्थान प्रत्यूष मौर्य तृतीय स्थान रूपाली यादव ने प्राप्त किया। कक्षा 7 में प्रथम स्थान आकाश पांडे द्वितीय स्थान प्रांकुर प्रजापति तृतीय स्थान निकेश प्रजापति ने प्राप्त किया। कक्षा 8 में प्रथम स्थान कुंदन सोनकर द्वितीय स्थान संगम प्रजापति तृतीय स्थान खुशी सोनकर ने प्राप्त किया सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मां बुद्धा नेशनल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरभी सौरभ श्रीवास्तव एवं मुकेश राय ने अंक पत्र के साथ शील्ड और प्रमाण पत्र देकर बच्चों का सम्मान बढ़ाते एवं का उत्साह वर्धन किया और कहा कि शिक्षा जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुदर्शन मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि शिक्षा जीवन की एक बहुमूल्य कड़ी है जो मानव विकास में प्रथम भूमिका निभाती है शिक्षित व्यक्ति ही समाज की रीढ़ होता है। अंत में विद्यालय के प्रबंधक संतोष मिश्र ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उत्कृष्ट आने वाले छात्रों उत्साह वर्धन किया और अन्य कक्षाओं में पदोन्नत कर जाने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक संतोष कुमार यादव, अध्यापिका खुशी मिश्रा, माधवी मिश्रा,,गुड़िया यादव, पूजा पांडे, आराधना मिश्रा, अनुराधा मोदनवाल, रंजना यादव, अंकिता मौर्या,प्रियंका पाल, करिश्मा मौर्य आदि उपस्थित थे।
सर्वाधिक पढ़ीं गईं
Azamgarh: पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सात कालेजों के मैनेजर शिक्षा माफिया घोषित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्राथमिक विद्यालय करनेहुआ में अटेवा मेहनगर इकाई की बैठक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप