सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

यूपी चुनाव की तैयारी: भाजपा में पहले 14 जिलाध्यक्ष होंगे नियुक्त, फिर संगठन में बड़ा फेरबदल

नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने संगठनात्मक संतुलन सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी।  लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा ने संगठन को और मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। पार्टी इस महीने के अंत तक शेष बचे 14 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने जा रही है। इसके बाद प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया शुरू होगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी संगठन के तहत गठित 98 जिलों में लंबित पड़ी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को पूरा करना है। सूत्रों के अनुसार, पहले इन 14 जिलों में नियुक्तियां पूरी की जाएंगी, इसके बाद अगले महीने से प्रदेश स्तरीय संगठन में बदलाव को लेकर मंथन शुरू होगा। गौरतलब है कि प्रदेश संगठन के चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे द्वारा दो चरणों में 84 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के बीच खींचतान और आपसी सहमति न बनने के कारण 14 जिलों में यह प्रक्रिया अधूरी रह गई थी। इनमें प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। सूत्रों के मु...

धूमधाम से मनाया गया जेडीएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

"सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा" पर्यावरण बचाओं जैसे मुद्दों पर नाटकों से दिया संदेश

नई शिक्षानीति से बच्चों को ग्लोबल स्टूडेंट बनाने को करेंगे प्रेरितः प्रबंधक जमालुद्दीन

जहानागंज। कस्बा के सुहवल स्थित जेडीएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीतों, नृत्यों और नाटिकाओं का मंचन किया। जिसे देख ‌अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  

वार्षिकोत्सव की शुरूआत मुख्य अतिथि शंभूनाथ प्रसाद एवं प्रबंधक जमालुद्दीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। वहीं अन्य बच्चों ने अमर स्वतंत्रता सेनानियों की वेषभूषा में रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, डॉ भीमराव आंबेडकर के रूप में तिरंगे को फहराते हुये प्रभात-फेरी किया और देशभक्ति के नारे लगाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रस्तुति द्वारा देशभक्ति,"सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा" पर्यावरण बचाओं आदि विषयों पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों को संदेश देते हुए जागरूक किया। गीत, नृत्य, भाषण के माध्यम से आजादी के महान सपूतों के प्रति अपनी देशभक्ति का ज़ज्बा दिखलाया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मोहक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन का उत्साहवर्धन करते हुए। प्रिंसिपल, प्रबंधक ने उन्हें पुरस्कार वितरित किया। 

इस अवसर पर प्रबंधक जमालुद्दीन ने बच्चों और अभिभावकों से शिक्षा के वैश्विक स्तर पर बच्चों को तैयार करने का संकल्प लिया और नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ग्लोबल स्टूडेंट बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार, दामोदर प्रसाद, आर्यन यादव, मारिया, दिनेश शर्मा, प्रियंका सिंह, गुलफ्शां, सत्यनारायण, श्रीनाथ सिंह, डॉ प्रभुनाथ, रामजी सिंह, रामचंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे। संचालन सोनम सिंह और कुमारी दृष्टि ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वाधिक पढ़ीं गईं