सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

धूमधाम से मनाया गया जेडीएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

"सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा" पर्यावरण बचाओं जैसे मुद्दों पर नाटकों से दिया संदेश

नई शिक्षानीति से बच्चों को ग्लोबल स्टूडेंट बनाने को करेंगे प्रेरितः प्रबंधक जमालुद्दीन

जहानागंज। कस्बा के सुहवल स्थित जेडीएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीतों, नृत्यों और नाटिकाओं का मंचन किया। जिसे देख ‌अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  

वार्षिकोत्सव की शुरूआत मुख्य अतिथि शंभूनाथ प्रसाद एवं प्रबंधक जमालुद्दीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। वहीं अन्य बच्चों ने अमर स्वतंत्रता सेनानियों की वेषभूषा में रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, डॉ भीमराव आंबेडकर के रूप में तिरंगे को फहराते हुये प्रभात-फेरी किया और देशभक्ति के नारे लगाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रस्तुति द्वारा देशभक्ति,"सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा" पर्यावरण बचाओं आदि विषयों पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों को संदेश देते हुए जागरूक किया। गीत, नृत्य, भाषण के माध्यम से आजादी के महान सपूतों के प्रति अपनी देशभक्ति का ज़ज्बा दिखलाया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मोहक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन का उत्साहवर्धन करते हुए। प्रिंसिपल, प्रबंधक ने उन्हें पुरस्कार वितरित किया। 

इस अवसर पर प्रबंधक जमालुद्दीन ने बच्चों और अभिभावकों से शिक्षा के वैश्विक स्तर पर बच्चों को तैयार करने का संकल्प लिया और नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ग्लोबल स्टूडेंट बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार, दामोदर प्रसाद, आर्यन यादव, मारिया, दिनेश शर्मा, प्रियंका सिंह, गुलफ्शां, सत्यनारायण, श्रीनाथ सिंह, डॉ प्रभुनाथ, रामजी सिंह, रामचंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे। संचालन सोनम सिंह और कुमारी दृष्टि ने संयुक्त रूप से किया।