सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा निकाली गई

हा​थों में तिरंगा लेकर आमजन हुए शामिल लगाए भारत माता की जय के नारे आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में यह पदयात्रा एसकेपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पहाड़पुर, तकिया, चौक, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र और आमजन हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह तथा मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को पूर्ण हुई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कांग्रेस के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता संग्राम में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आजादी के बाद देश 562 रियासतों में...

धूमधाम से मनाया गया जेडीएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

"सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा" पर्यावरण बचाओं जैसे मुद्दों पर नाटकों से दिया संदेश

नई शिक्षानीति से बच्चों को ग्लोबल स्टूडेंट बनाने को करेंगे प्रेरितः प्रबंधक जमालुद्दीन

जहानागंज। कस्बा के सुहवल स्थित जेडीएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीतों, नृत्यों और नाटिकाओं का मंचन किया। जिसे देख ‌अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  

वार्षिकोत्सव की शुरूआत मुख्य अतिथि शंभूनाथ प्रसाद एवं प्रबंधक जमालुद्दीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। वहीं अन्य बच्चों ने अमर स्वतंत्रता सेनानियों की वेषभूषा में रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, डॉ भीमराव आंबेडकर के रूप में तिरंगे को फहराते हुये प्रभात-फेरी किया और देशभक्ति के नारे लगाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रस्तुति द्वारा देशभक्ति,"सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा" पर्यावरण बचाओं आदि विषयों पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों को संदेश देते हुए जागरूक किया। गीत, नृत्य, भाषण के माध्यम से आजादी के महान सपूतों के प्रति अपनी देशभक्ति का ज़ज्बा दिखलाया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मोहक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन का उत्साहवर्धन करते हुए। प्रिंसिपल, प्रबंधक ने उन्हें पुरस्कार वितरित किया। 

इस अवसर पर प्रबंधक जमालुद्दीन ने बच्चों और अभिभावकों से शिक्षा के वैश्विक स्तर पर बच्चों को तैयार करने का संकल्प लिया और नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ग्लोबल स्टूडेंट बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार, दामोदर प्रसाद, आर्यन यादव, मारिया, दिनेश शर्मा, प्रियंका सिंह, गुलफ्शां, सत्यनारायण, श्रीनाथ सिंह, डॉ प्रभुनाथ, रामजी सिंह, रामचंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे। संचालन सोनम सिंह और कुमारी दृष्टि ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वाधिक पढ़ीं गईं