सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

नगर पालिका व नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण जारी

तीन नगर पालिकाओं व 14 नगर पंचायतों में कुल 238 वार्ड

आजमगढ़। नगर विकास विभाग अनुभाग की ओर से शुक्रवार की शाम को तीन नगर पालिका व 14 नगर पंचायतों के 238 वार्डों की आरक्षण सूची को जारी कर दिया गया है। सूची जारी होने के बाद चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों में से किसी की उम्मीद टूटी तो कोई मनवांछित आरक्षण आने से अत्यंत प्रसन्न नजर आया। आरक्षण के जारी होने के बाद सभी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसे लेकर चट्टी चौराहों पर भी चर्चा होती रही।

-----------------

नगर पालिका आजमगढ़---

अनार‌‌‌क्षितः गुरुटोला, सिधारी पश्चिमी, मड़या, अराजी बाग, सीताराम, सर्फुद्दीनपुर, बाजबहादुर, फरासटोला, सदावर्ती व जालंधरी

महिलाः पांडेय बाजार, बदरका, मुकेरीगंज, पहाड़पुर, कटरा रैदापुर

पिछड़ा वर्गः नरौली, हरबंशपुर, सिधारी पूर्वी, एलवल

पिछड़ा वर्ग महिलाः हीरापट्टी, आसिफगंज

अनुसूचित जातिः गुलामी का पूरा, मातबरगंज

अनुसूचित जाति महिलाः सिविल लाइन

-----------------

नगर प‌ालिका मुबारकपुर---

अनार‌क्षितः कटरापूर्व व बलुआ, पूरा खाजा नूरपुर बूतात आंशिक, पूरा सोफी उत्तरीय कुटिया, पुरानी बस्ती दक्षिणी, अमिलो मध्य, पूरा रानी का मध्य भाग, अली नगर नूरपुर बूतात आंशिक, अमिलो पश्चिमी, पूरा रानी समौधी, पूरा रानी का दक्षिण मध्य का पश्चिम भाग, नेवादा उत्तरी

महिलाः पुरानी बस्ती पूर्वी, हैदराबाद, पूरा सोफी दक्षिणी, कटरा पश्चिमी, शाहमुहम्मदपुर पूरा बाग, पुरानी ‌बस्ती दक्षिणी का उत्तरीय भाग

पिछड़ा वर्गः अमिलो पूर्वी, नेवादा दक्षिणी, पूरादीयान व शाहमुहम्मदपुर आंशिक, पूरा रानी उत्तरी

पिछड़ा वर्ग महिलाः पूरा खीजिर, पूरा दुल्हन,

अनुसूचित जातिः सरैया टंडिया

अनुसूचित जाति महिलाः रसूलपुर

-----------------

नगर पालिका बिलरियागंज---

अनार‌क्षितः ककरही दुलार, पिपरहां दुलिवार, तेंदुआ, राहुल नगर, तुर्क पड़री, डोर्जी धौरहरा, सहाबुद्दीनपुर, अलाउद्दीनपट्टी, नसीरपुर

महिलाः पड़री परानपुर, बिलरियागंज, एकरामनगर, जगमलपुर, सेखूपुर

पिछड़ी वर्गः अकबरपुर, जलालपुर, इस्माइलपुर गोरियां, मधनापार

पिछड़ा वर्ग महिलाः भगतपुर, शिवनगर

अनुसूचित जातिः मुहम्मदपुर, छीहीं, छीछोरी

अनुसूचित जाति महिलाः गद्दोपुर व पांतीबुजुर्ग

------------------

नगर पंचायत मेंहनगर---

अनार‌क्षितः लोहिया नगर, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, हजरत नगर

महिलाः रविदास नगर, अंबेडकर नगरपिछड़ा वर्गः संत कबीरनगर, हरिबंश नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः लाजपत नगर

अनुसूचित जातिः आजाद नगर, जहांगीर नगर

अनुसूचित जाति महिलाः गांधी नगर

-------------------

नगर पंचायत कटघर लालगंज---

अनारक्षितः हनुमान नगर, रविदास नगर, भगत सिंह नगर, सिविल लाइन, लालगंज पश्चिमी व लालगंज पूर्वी

महिलाः दीनदयालनगर, सुबाषचंद्र बोस नगरपिछड़ा वर्गः संतकबीर नगर, चंद्रशेखर आजाद नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः लोहिया नगर व कटघर उत्तरीअनुसूचित जातिः गोला बाजार, आर्य नगर

अनुसूचित जाति महिलाः कटघर द‌क्षिणी

--------------------

नगर पंचायत निजामाबाद---

अनार‌क्षितः लोहिया नगर, अंबेडकर नगर, डा. राजेंद्र नगर, गांधी नगर, वीर अब्दुल हमीद नगर, हरिऔध नगर

महिलाः सुबास चंद्र बोस नगर व नेहरु नगर

पिछड़ा वर्गः विवेकानंद नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः इंद्रिरा नगर

अनुसूचित जाति महिलाः संत रविदास नगर

---------------------

नगर पंचायत अजमतगढ़---

अनारक्षितः रामपुर, राजीव नगर, इंद्रिरा नगर, मछली शहर

महिलाः सुबास चंद्र बोस नगर, महादेव नगर

पिछड़ा वर्गः अल‌ि नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः गौरी शंकर नगर

अनुसूचित जातिः गुरुगोविंद नगर, जमीन मेघई

अनुसूचित जात‌ि महिलाः जानकीपुरम

---------------------

नगर पंचायत अतरौलिया---

अनार‌क्षितः सदर बाजार पश्चिमी, अब्दुल कलाम नगर, सदर बाजार पूर्वी, अतरौलिया व जोलहा टोला उत्तरी

महिलाः अंबेडकर नगर, खानपुर फतेहपिछड़ा वर्गः जोलहा टोला दक्षिणी

पिछड़ा वर्ग महिलाः बिरुआपुर

अनुसूचित जातिः लोहिया नगर

अनुसूचित जाति महिलाः खानपुर फतेह एकलव्य नगर

--------------------

नगर पंचायत जीयनपुर---

अनार‌‌क्षितः समता नगर, खानकाहबहरामपुर, टड़वा बद्दोपुर, बाजार खास, आजाद नगर

महिलाः कुरैस नगर, हसनपट्टी

पिछड़ा वर्गः जामेतुलबनात नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः आदर्श नगर

अनुसूचित जात‌िः नौशहरा

अनुसूचित जाति महिलाः आर्य नगर

---------------------

नगर पंचायत फूलपुर---

अनार‌क्षितः डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर, आंबेडकर नगर, मौलाना अब्दुलकलाम आजाद नगर, डा. लोहिया नगर, डा. जाकिर हुसैन नगर

महिलाः मुंशीदौलतलाल नगर, चंद्रशेखर आजाद नगर

पिछड़ा वर्गः संत बंक्स नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर

अनुसूचित जाति महिलाः संत कबीर नगर

-------------------

नगर पंचायत महराजगंज---

अनार‌क्षितः बाबा भैरवनाथ जी नगर, सरोजनी नगर, इंद्रिरा नगर, सुबोस चंद्र बोस नगर, मौलाना आजाद नगर, विष्णु नगर

महिलाः सरदार पटेल नगर, लोहिया नगर

पिछड़ा वर्गः शास्त्री नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः गांधी नगर

अनुसूचित जाति महिलाः संत रविदास नगर

--------------------

नगर पंचायत माहुल---

अनार‌क्षितः संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, सरदार बल्भ भाई पटेल नगर, वीर अब्दुल हमीद नगर, भगत सिंह नगर

महिलाः डा. जाकिर हुसैन नगर व सुबास चंद्र बोस नगर

पिछड़ा वर्गः अब्दुल कलाम नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः लोहिया नगर

अनुसूचित जातिः नेहरू नगर

अनुसूचित जाति महिलाः गांधी नगर

-------------------

नगर पंचायत मार्टीनगंज---

अनारक्षितः आंबेडकर नगर, पं. दीनदयाल नगर, मेजर ध्यानचंद्र नगर, बल्भ भाई पटेल नगर, सरोजनी नगर, निराला नगर, विवेका नंद नगर

महिलाः महाराज सुहेलदेव नगर, मालवीय नगर, वीर अब्दुल हमीद नगर

पिछड़ा वर्गः भगत स‌िंह नगर व नेहरू नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः सुबास चंद्र बोस नगर व तिलक नगर

अनुसूचित जात‌िः अटल नगर

अनुसूचित जाति महिलाः गांधी नगर

-------------------

नगर पंचायत बूढ़नपुर---

अनार‌क्षितः बूढ़नपुर दक्षिणी, रानीपुर, छपरा, कोयलसा रानीपुर, ‌बृजमोहन नगर, चौक

महिलाः कोयलसा

पिछड़ा वर्गः ईश्वरपुर पवनी व भिलमपुर पूर्वी

पिछड़ा वर्ग महिलाः रायपुर खुरासिन व निषादराज नगर

अनुसूचित जातिः पुरवा, बूढ़नपुर उत्तरी

अनुसूचति जाति महिलाः शेरवा व भिलमपुर पश्चिमी

--------------------

नगर पंचायत जहानागंज बाजार---

अनार‌क्षितः चंद्रशेखर आजाद नगर, शास्त्री नगर, डा. राजेंद्र नगर, डा. अब्दुल कलाम आजाद नगर, लोहिया नगर, नेहरू नगर

महिलाः सुबास चंद्र बोस नगर, भगत स‌िंह नगर, गांधी नगर

पिछड़ा वर्गः आजाद नगर, डा. जाकिर हुसैन नगर

पिछड़ा वर्ग महिलाः सरदार बल्भ भाई पटेल नगर व वीर अब्दुल हमीद नगर

अनुसूचित जातिः संत रविदास नगर, संत कबीर नगर

अनुसूचित जात‌ि महिलाः डा. आंबेडकर नगर

---------------------------

नगर पालिका व नगर पंचायतों के वार्डों की आरक्षण सूची जारी हो गई। अभी डाक के माध्यम से हमे प्राप्त नहीं हुआ है। अभी व्हाट्सएप के माध्यम से आया है। हालांकि चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है। उम्मीद है कि बहुत जल्द ही नगर पालिका व नगर पंचायतों अध्यक्ष सीटों का भी आरक्षण जारी हो जाएगा।

आजाद भगत सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व।