सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा निकाली गई

हा​थों में तिरंगा लेकर आमजन हुए शामिल लगाए भारत माता की जय के नारे आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में यह पदयात्रा एसकेपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पहाड़पुर, तकिया, चौक, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र और आमजन हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह तथा मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को पूर्ण हुई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कांग्रेस के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता संग्राम में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आजादी के बाद देश 562 रियासतों में...

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बलिया। जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में शनिवार की सुबह शौच के लिए निकले जीजा साले की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। सैड़कों की संख्या में लोग रोड पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिए। जानकारी होेने पर मौके पर पहुंचे सीओ बांसडीह राजेश तिवारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग बिजली विभाग के सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों ने घंटों के प्रयास के बाद लोगों को समझाने में सफलता पाई। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

 सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी 19 वर्षीय संदीप तिवारी पुत्र राजेश तिवारी के जीजा 30 वर्षीय अजय पांडेय पुत्र रमेश पांडेय दो दिन पूर्व खानपुर आये थे। शनिवार की सुबह संदीप और अजय खानपुर-समरथपाह मार्ग के किनारे शौच के लिए गए थे। इसी बीच मार्ग के किनारे खेत में हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। तार में करेंट प्रवाहित होने के कारण अजय पांडेय उसकी चपेट में आकर तड़पने लगा। संदीप ने सोचा कि जीजा को तार से अलग कर दे, जिसके कारण वह भी चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना संदीप के परिवार को दी तो लोग मौके पर पहुंचे। जर्जर तार टूटने से हुई दुर्घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। सकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर आ गए और सहतवार- हल्दी मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी होने पर सीओ बांसडीह राजेश तिवारी फोर्स के साथ मौक पर पहुंच गए। उन्होने लोेगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ बिजली विभाग के सक्षम अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गई। अधिकारियों के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। मृतक अजय पांडेय अपने पुत्र के छठी के कार्यक्रम के शामिल होने के लिए ससुराल आया था। दो दिन पहले ही यह कार्यक्रम संपन्न हुआ था। मांगलिक कार्यक्रम के दो दिन बाद ही घर में हुई 2 मौत से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मृतक संदीप तिवारी दो भाइयों में बड़ा था। मृतक संदीप के पिता उमेश तिवारी, माता बिंदु देवी, बहने रंभा,नीतू, रितु का रोते-रोते बुरा हाल है। अपने सुहाग के उजड़ने से व्यथित मृतक अजय की पत्नी रंभा देवी अर्द्धविक्षिप्त जैसी हो गई है।

सर्वाधिक पढ़ीं गईं