घर वालों ने युवती को घर से निकाला, युवती पहुंची प्रेमी के पास
अमरोहा पहुंची प्रेमिका, कहा घर वालों ने निकाला कहां जाएं
आजमगढ़।
जिले के मुबारकपुर क्षेत्र की एक युवती को अमरोहा के रहने वाले युवक से
फेसबुक पर प्यार हो गया। बात बढ़ी तो दोनों ने व्हाट्सएप पर वीडियो कालिंग
कर बात करने लगे। युवक ने युवती से निकाह करने का झांसा देकर उसकी अश्लील
वीडियो बना ली। इसके बाद उसने वीडियो अपने दोस्तों को दे दी। युवती ने जब
शादी का दबाव बनाया तो युवक मुकर गया। यह बात जब युवती के माता पिता को पता
चली तो उन्होंने भी घर से निकाल दिया। युवती प्रेमी को पाने की चाहत में
बुधवार को 700 किमी दूर अमरोह पहुंच गई। प्रेमी नहीं मिला तो उसने थाने में
शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस प्रेमी की तलाश में जुटी है।
बताते
हैं कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की फेसबुक
पर अमरोहा जिले के गजरौला निवासी युवक से तीन साल पहले दोस्ती हो गई।
बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। प्यार परवान चढ़ा तो
युवती प्रेमी की बातों में फंस गई। व्हाट्सएप काल के जरिए दोनों में बात
होने लगी। इसी दौरान युवक ने वीडियो काल कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। युवती
के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थी। ज्यादातर दोनों व्हाट्सएप
पर वीडियो काल के जरिए बात करते थे। प्रेमी ने इसी का फायदा उठाया और
अश्लील वीडियो रिकार्ड कर ली। उसने यह वीडियो अपने दोस्तों को दे दी। इसके
बाद अलग-अलग नंबर से गजरौला के युवक फोन कर उसे परेशान करने लगे। प्रेमी
पहले निकाह करने के लिए तैयार था लेकिन, अब मना कर रहा है। जब उसने अपने
परिवार को यह बात बताई तो उन्होंने घर से निकाल दिया। इसके बाद युवती
मंगलवार की दोपहर 12 बजे घर से निकलकर 25 घंटे भूख-प्यास से जूझते हुए
बुधवार को करीब एक बजे गजरौला थाने पहुंच गई। उसने कहा कि अब वह प्रेमी से
ही निकाह करेगी। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है। युवती
थाने में ही मौजूद है। थाने
के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शौकेंद्र सिंह ने बताया कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर
की युवती अपने प्रेमी की तलाश में यहां आई। उसने प्रेमी पर अश्लील वीडियो
बनाकर वायरल करने तथा निकाह से मुकरने का आरोप लगाया है। युवती को भी युवक
का सही पता नहीं मालूम है। वह बस इतना बता पा रही है कि आरोपी युवक सैलून
चलाता है और दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध है। युवक ने उससेे
शादी का वादा किया था लेकिन अब मुकर गया है। युवती के मुताबिक उसके पास
पैसे भी नहीं नहीं। वह भूखे प्यासे किसी तरह यहां तक पहुंची है। युवक की
तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।