खास खबर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
पबजी गेम खेलने को लेकर विवाद में दीपांशु को मारी थी गोली
तीन गिरफ्तार, एक अन्य कोर्ट में कर चुका सरेंडर
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की पिस्टल से गुड्डू ने मारी थी गोली
आजमगढ़। शहर कोतवाली के एलवल मुहल्ला (धोबी गली) में मंगलवार की शाम हुए दीपांशु हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। मोबाइल गेम पबजी खेलने के दौरान हुए विवाद में दीपांशु की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय निक्की की पिस्टल से गुड्डू शर्मा ने गोली मार कर हत्या किया था। पुलिस ने नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं एक अन्य अभियुक्त पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय बृहस्पतिवार को ही एक दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर कर चुका है।
एलवल मुहल्ला निवासी दीपांशु चौधरी (19) पुत्र विजय चौधरी की बीते मंगलवार की देर शाम संदिग्धावस्था में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता विजय चौधरी ने डीएवी पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की, सौरभ यादव, राजीव यादव व गुड्डू शर्मा को नामजद किया था। अभिषेक उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को ही एक अन्य मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने दीपांशु हत्याकांड का पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा कर दिया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दीपांशु की हत्या मोबाइल गेम पबजी को लेकर हुई कहासुनी व मारपीट के चलते की गई थी। मंगलवार की शाम मृतक दीपांशु चौधरी सौरभ यादव, राजीव यादव, गुड्डू शर्मा के साथ अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की के हाता में बैठा था। जहां सभी पबजी गेम खेल रहे थे। इसी गेम को खेलने को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद के दौरान गुड्डू शर्मा ने अभिषेक उपाध्याय की पिस्टल से दीपांशु को गोली मार दिया। इसके बाद खुद को बचाने की नियत से उसे लेकर अस्पताल गए ताकि उन पर कोई शक न करे। उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त सौरभ यादव, राजीव यादव व गुड्डू शर्मा को शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दिन में साढ़े बारह बजे रोडवेज मऊ गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों कहीं भागने की फिराक में थे। एसपी सिटी के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने पबजी खेलने के दौरान हुए विवाद के चलते ही दीपांशु की हत्या किए जाने की बात कही। गुड्डू शर्मा ने गोली मारी और सौरभ व राजीव उसे अस्पताल ले कर गए। उस समय हाता में अभिषेक उपाध्याय निक्की व कुछ अन्य लोग भी थे जो मौके से फरार हो गए। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस ने चालान कर दिया है। खुलासे के पहले पुलिस तीनों अभियुक्तों को मेडिकल मुआयने के लिए लेकर जिला अस्पताल भी पहुंची थी।
सर्वाधिक पढ़ीं गईं
Azamgarh: पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सात कालेजों के मैनेजर शिक्षा माफिया घोषित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्राथमिक विद्यालय करनेहुआ में अटेवा मेहनगर इकाई की बैठक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप