सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

Lucknow: लखनऊ में सवारियों से भरी सिटी बस में लगी आग, ड्राइवर की तत्‍परता से बची सबकी जान

लखनऊ। दुबग्गा थाने के सामने शनिवार दोपहर एकाएक सिटी बस में आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटें विकराल हो उठीं। चालक और परिचालक ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन बस में बैठी 25 सवारियों को किसी तरह निकाला। भीषण अग्निकांड में सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

 बालागंज से विराजखंड गोमतीनगर जा रही दुबग्गा डिपो की सिटी बस में थाने के सामने एकाएक आग लग गई। चालक लल्लन जबतक गाड़ी रोकता बस से आग की लपटें निकलने लगीं। देखते देखते टायर और पूरी बस चलने लगी। बस में 25 सवारियां बैंठी थीं। दुबग्गा थाने से पुलिस कर्मी निकलकर बाहर आ गए। सवारियां चीख-पुकार कर रही थीं। चालक-परिचालक, पुलिस कर्मियों ने आस पड़ोस के लोगों की मदद से एक-एक कर सवारियों को निकालना शुरू किया। इस बीच बस की लपटें और तेज हो उठीं। लोगों ने घटना की जानकारी दमकल दो दी।दमकल कर्मी पहुंचे उन्होंने दो गाड़ियों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से पूरी बस बुरी तरह जल गई। चालक ने बताया लल्लन ने बताया कि वह हरदोई के रहने वाले हैं। बस चल रही थी। एकाएक इंजन के पास से तेज आवाज आई। जबतक वह बस के इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। देखते-देखते पूरी बस जलने लगी। एफएसओ चौक ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते सभी निकल आए थे। दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। 

आग संभवत: ओवरहीटिंग और शार्ट सर्किट से लगी थी।

लखनऊ: दुबग्गा चौराहे पर चलती बस में लगी आग। बस में कई यात्री सवार थे। चिंगारी निकलते ही ड्राइवर ने बस रोकी और यात्रियों को बाहर निकाला। बीच सड़क पर ही बस धू-धू कर कर जलने लगी।

शार्ट सर्किट के बाद निकला धुंआ फिर उठने लगी आग :

ड्राइवर के मुताबिक स्टेयरिंग के नीच तारों का माकड़जाल है। तारों के आपस में जुड़ने से शार्ट सर्किट हुआ। पहले धुंआ निकला फिर आग उठने लगी। फायर सिस्टम लगा था। जोकि चलाने का मौका ही नहीं मिला।

बच्चों को खिड़की से निकला, इमरजेंसी द्वार था लाक :

यात्रियों ने बताया कि बस में कुछ बच्चे भी थे। बच्चे घबरा रहे थे। आग की लपटों के बढ़ने के कारण वह उतर नहीं पा रहे थे। सवारियों ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया तो वह लाक था। खुला नहीं सभी घबरा रहे थे। बच्चों को खिड़की से बाहर निकालकर सड़क पर खड़े लोगों को पकड़ा दिया। इसके बाद लोग बाहर निकले। दुबग्गा में सवारी भर रही सिटी बस में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। जिसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। बसों के सीट और टायर जलने से बस छतिग्रस्त हुई। टेक्निकल टीम आग के कारणों की पड़ताल कर रही है।   - मनोज शर्मा, एआरएम, दुबग्गा सिटी बस डिपो