सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

यूपी चुनाव की तैयारी: भाजपा में पहले 14 जिलाध्यक्ष होंगे नियुक्त, फिर संगठन में बड़ा फेरबदल

नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने संगठनात्मक संतुलन सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी।  लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा ने संगठन को और मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। पार्टी इस महीने के अंत तक शेष बचे 14 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने जा रही है। इसके बाद प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया शुरू होगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी संगठन के तहत गठित 98 जिलों में लंबित पड़ी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को पूरा करना है। सूत्रों के अनुसार, पहले इन 14 जिलों में नियुक्तियां पूरी की जाएंगी, इसके बाद अगले महीने से प्रदेश स्तरीय संगठन में बदलाव को लेकर मंथन शुरू होगा। गौरतलब है कि प्रदेश संगठन के चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे द्वारा दो चरणों में 84 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के बीच खींचतान और आपसी सहमति न बनने के कारण 14 जिलों में यह प्रक्रिया अधूरी रह गई थी। इनमें प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। सूत्रों के मु...

नान्हू बाबा ने किया सिद्धी विनायक प्रोविजन स्टोर का हुआ उद्घाटन

जहानागंज। कस्बा निवासी छोटेलाल मद्धेशिया के जिला मुख्यालय के हरबंशपुर स्थित पहलवान जी की मूर्ति के पास सिद्धिविनायक प्रोविजन स्टोर का उद्घाटन समाजसेवी हरिलाल मिश्र उर्फ नान्हू बाबा ने फीता काटकर उद्घाटन किया । नान्हू बाबा ने बताया कि आज के युग में स्वरोजगार भी बहुत कारगर है, अगर हमारा बच्चा पढ़ाई लिखाई नहीं कर पा रहा है तो उसे स्वरोजगार की तरफ लाना चाहिए, यही शासन की मंशा भी है कि युवा स्वरोजगार करें और समर्थ बने।सिद्धिविनायक प्रोविजन स्टोर के प्रोपराइटर शुभम गुप्ता बंटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रेमचंद शर्मा, मुकीम, महेंद्र यादव, फैजुल, प्रवीण पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सर्वाधिक पढ़ीं गईं