सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

Azamgarh: बेरोजगार, महंगाई के खिलाफ आप ने शहर में निकाली पदयात्रा

बैनर, पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


 

आजमगढ़। बेरोजगारी व मंहगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रैदोपुर से जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली। पदयात्रा बड़़ादेव, नगार पालिका होते हुए कुंवर सिंह उद्यान में आकर समाप्त हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर व पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। आम आदमी पार्टीं जिला इकाई ने पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में रविवार को कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद रैदोपुर, बडादेव नगरपालिका से होते हुए कुंवर सिंह उद्यान तक पदयात्रा निकालकर सरकार के नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर, पोस्टर तिरंगा लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप पूर्वांचल अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता पर टैक्स लगाकर अपने मित्रों के 10 लाख करोड़ रूपये बैंकों से माफ़ करवा दिए। 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ कर  दिया। दूध, दही, छाछ, आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल जैसी कई दैनिक उपयोग होने वाली वस्तुओं को महंगा कर जनता पर बोझ डाल दिया। उन्होनें कहा की इसके अलावा मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया जिसका भुगतान जनता कर रही है। मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया है। मोदी सरकार जिस तरह सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है इससे पूंजीपतियों को फायदा पहुंच रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए जनता के ऊपर अतिरिक्त टैक्स लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमज़ोर किया जा रहा है। मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दे वरना गद्दी छोड़ दे। बड़ी संस्थाएं सरकार से सांठ गाँठ कर अपना कर्ज़ा माफ़ करवा रही हैं जो अविश्वसनीय है। जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड 5371 करोड़ के कर्ज़े में डूबी थी लेकिन 410 करोड़ में समझौता हो गया। अशोक इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 29524 का कर्ज था लेकिन 5052 करोड़ रूपये में इनका सेटेलमेंट हो गया। एम् टेक ऑटो लिमिटेड कम्पनी पर 12641 करोड़ का कर्ज़ा था लेकिन इनका सेटेलमेंट 2615 करोड़ रूपये देकर ये भी बरी हो गए। बड़ी संख्या में ऐसी डिफॉल्टर कंपनियों का जिक्र करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने आगे कहा की ऐसी डिफॉल्टर कंपनियों का कुल 353655 करोड़ रुपया कर्ज सरकार द्वारा माफ़ कर दिया गया। जो दुखद और चौंकाने वाले है साथ ही पूंजीपतियों पर नरम और आदमी पर मंहगाई का बोझ डालने वाली सरकार के नीतियां के कारण देश का किसान आत्महत्या कर रहा है। बेरोज़गार नौकरी न पाने के दुःख में मानसिक तनाव में आकर ख़ुदकुशी करने को मजबूर हो रहा है। सरकार की नीतियों को देखकर देश का पैसा गबन करने वालों की चांदी कट रही क्योंकि इन्हें प्रश्रय देने का काम सरकार कर रही और आमजन पर टैक्स लादकर उसे जिन्दा मारने का काम कर रही है। इस मौके पर कृपा शंकर पाठक, रामरूप यादव, डॉ अनुराग, रमेश मौर्य, अनिल यादव, सुनील यादव, रमेश पांडे, गौरव यादव, गोविंद दुबे, अमित कुमार, हीरालाल यादव, रमेश यादव, आरिफ खान, इसरार अहमद, रामेश्वरी सोनकर, शरदचंद्र राघव, इंद्रमणि यादव, विक्की सोनकर, सुंदरम यादव, तनवीर अहमद, बाबूराम यादव, हरेंद्र यादव, उमेश यादव, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, रुपेश विश्वकर्मा, सोमनाथ विश्वकर्मा, शाहिद खान, अमरनाथ विश्वकर्मा, सुधीर यादव, चंद्रशेखर यादव, एडवोकेट एमपी यादव, शहरयार, सतीश यादव, महेंद्र यादव, देवनाथ यादव, सुभाष यादव, संजय यादव, बृजलाल मौर्य, सुरेश विश्वकर्मा, डॉ ज्ञानचंद, डॉ हरिराम, चंद्रशेखर यादव, विपिन राय, सत्यम राय, हर्ष राय, शिवम सिंह, अमन सिंह, संजय राय, राम सतन पटेल, हरेंद्र यादव, अशोक मौर्य, अरविंद कुमार, डॉ विजय यादव, अंकित यादव, प्रभावती, बिट्टू यादव, राजू विश्वकर्मा, अमरनाथ विश्वकर्मा आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।