सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

यूपी चुनाव की तैयारी: भाजपा में पहले 14 जिलाध्यक्ष होंगे नियुक्त, फिर संगठन में बड़ा फेरबदल

नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने संगठनात्मक संतुलन सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी।  लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा ने संगठन को और मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। पार्टी इस महीने के अंत तक शेष बचे 14 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने जा रही है। इसके बाद प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया शुरू होगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी संगठन के तहत गठित 98 जिलों में लंबित पड़ी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को पूरा करना है। सूत्रों के अनुसार, पहले इन 14 जिलों में नियुक्तियां पूरी की जाएंगी, इसके बाद अगले महीने से प्रदेश स्तरीय संगठन में बदलाव को लेकर मंथन शुरू होगा। गौरतलब है कि प्रदेश संगठन के चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे द्वारा दो चरणों में 84 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के बीच खींचतान और आपसी सहमति न बनने के कारण 14 जिलों में यह प्रक्रिया अधूरी रह गई थी। इनमें प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। सूत्रों के मु...

Azamgarh: शिनेका प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

29 अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग

आजमगढ़। शिब्ली नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणम महाविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है। जानकारी देते हुए प्रो. अफसर अली ने बताया कि छात्र -छात्राओं के लिए रिपोर्टिंग काउंटर अलग-अलग बनाए गए हैं। बीएससी बायो और मैथ का काउंसलिंग 29 अगस्त 2022, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एलएलबी का काउंसलिंग 30 अगस्त 2022 तथा बी ए का काउंसलिंग 31 अगस्त तथा एक सितंबर को छात्र- छात्राओं के रैंक के अनुसार सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी दर्शनशास्त्र के सहायक प्रो. डॉ बीके सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश परीक्षा का परिणाम महाविद्यालय के वेबसाइट पर देख कर सुनिश्चित समय पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से अपना काउंसलिंग करा लें।

सर्वाधिक पढ़ीं गईं