सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

Azamgarh: देश का नाम रोशन कर सूरज का जिले में आगमन पर समर्थकों ने मनाया उत्सव

जिले भर में जगह-जगह समर्थकों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

सूरज बोले, अगली बार गोल्ड के लिए अभी से शुरू करूंगा परिश्रम

आजमगढ़। देश का मान और सम्मान ऊंचा करने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के जनपद आगमन पर परिवार सहित समर्थकों ने पूरे जिले में उत्सव मनाया। जगह-जगह स्वागत के लिए घंटों कार्यकर्ता सड़क के किनारे सूरज के आगमन की राह देखते रहे। सूरज के पहुंचते ही समर्थक भारत माता की जय के नारे लगाते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया। अपने स्वागत से गदगद सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी का दिल से आभार प्रकट किया, कहा कि अगली बार कोशिश रहेगी देश को गोल्ड दिलाऊं, इसके लिए अभी से कड़ी मेहनत करूंगा।

 बता दें कि मलेशिया में 19वीं विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2022 में भारत की तरफ से 80-85 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग कर उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर थाईलैंड के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देकर देश का मान सम्मान बढ़ाते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। इससे सर्मथकों में उत्साह था, शुक्रवार को जब सूरज के आजमगढ़ पहुंचने की जानकारी समर्थकों को हुई, तो समर्थक अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों के किनारे फूल-मालाओं के साथ उनका इंतजार करते रहे। सूरज के पहुंचे ही भारत माता की जयकारों से क्षेत्र गूंंजते रहे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आजमगढ़ आगमन पर फुलवरिया में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा सहजानंद राय, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हनुमंत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल, आशुतोष राय पंकज, अंकुर राय, आशुतोष राय खदेरू, दुर्गा चौबे, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने फूल-मालाओं से लाद दिया। ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इसी क्रम में शहर के भंवरनाथ चौराहे पर भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय के नेतृत्व में रजनीश श्रीवास्तव, अजय यादव, मयंक श्रीवास्तव, केशव सिंह, समर प्रताप सिंह, अमन श्रीवास्तव, चंद्रहास राय, अक्षत राय ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया व मिठाईयां बाटकर उत्सव मनाया।

पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आजमगढ़ के अध्यक्ष सहजानद राय ने बताया कि 26 से 31 जुलाई को मलेशिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में सूरज में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, इतनी बड़ी चैंपियनशिप में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचना गर्व की बात है, कम संसाधनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 80-85 किलो भार वर्ग में उज्बेकिस्तान को हराया तथा थाईलैंड को कड़ी टक्कर दिया, युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इनकी इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश सहित जनपदवासी गौरवोवित हैं। इस उपलब्धि  पर स्वागत कारने वालों में पेंचक सिलाट एसोसिएशन आज़मगढ़ के अध्यक्ष व भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय, भाजपा नेता मनोज यादव, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पारितोष राय ,विद्याधर श्रीवास्तव,माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बृजेश राय, संदीप सिंह सोनू, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान,शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप गप्पू, ,विनय प्रजापति,रजनीश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव,केशव सिंह,उमेश विश्वकर्मा,अजय यादव, चंद्रहास राय भोलू, अक्षत राय, राहुल श्रीवास्तव,हिमांशु गुप्ता,अवनीश चतुर्वेदी, कुणाल यादव,अम्बिका राय, नवीन राय ,आशीष राय,  अभिषेक राय,विकास तिवारी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह एडवोकेट, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू,प्रियांशु सिंह, पीयूष राय,केशव सिंह, राहुल , दीपक,विवेक, विजय,अनुपम,सत्यम,सृजन,प्रियांशु सिंह , रिशु सिंह , कुणाल यादव , नितिन यादव , ओम गुप्ता , आदित्य पाण्डेय , उत्कर्ष सिंह , पुनीत सिंह , केशव सिंह , विवेक सिंह , बृजेश प्रजापति , प्रशान्त राय , सत्यम राय , आकाश राय , हर्ष राय , सर्वेश यादव , तरुण कुमार , सोनू मास्टर , सौरभ सिंह राठौर , अमन यादव , गौरव यादव , शिवेंद्र यादव , अभिषेक राय , ऋतिक श्रीवास्तव , हर्ष सिंह , राहुल राव , अमन कुमार श्रीवास्तव , नीरज कुमार , राज सिंह , रवि यादव , आयुष यादव , अनुराग यादव , मृत्युंजय सोनकर , नमन सिंह , अभिषेक यादव , आदित्य सिंह आदि ll सहित सैकड़ों लोगों ने भवरनाथ पहुँचकर जोरदार स्वागत किया ।साथ ही अग्रसेन चौराहा, पहलवान मूर्ति, नरौली, सिविल लाइंस चौराहे, बड़ादेव, शंकर जी मूर्ति पर भी प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया।