सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारी, हादसे का बढ़ा खतरा

 ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारी, हादसे का बढ़ा खतरा रानी की सराय। सुगम यातायात में बाधक बन रहे ई-रिक्शा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने लगे हैं। क्षमता से अधिक सवारी बैठा तेज रफ्तार से चल रहे हैं। आए दिन ई-रिक्शा के पलटने पर यात्रियों के घायल होने की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस और यातायात विभाग पर इन पर कार्रवाई को लेकर उदासीन बना है।   शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में ई-रिक्शा का संचालन होता है। नियमों को धता बताते हुए अधिकांश ई-रिक्शा क्षमता से अधिक यात्रियों को ढो रहे हैं।  रानी की सराय में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। कस्बा में  एक ई-रिक्शा चालक ने सीमा से अधिक सवारियां बैठाई। जिसमें लगभग 11 सवारियां अंदर बैठी हैं।   ई-रिक्शा चालकों द्वारा नियमों की अवहेलना से सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ रहा है। ई-रिक्शा चालक क्षमता से अधिक सवारियां और सामान ले जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चालक रिक्शा की छत पर भी यात्रियों को बैठा रहे हैं। यह कार्य न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि यात्रियों की जान को भ...

Azamgarh: ISIS आतंकी गिरफ्तारी के बाद जिले में हाई अलर्ट, पुलिस सक्रिय

 

बाहर से आए लोगों की खोजबीन शुरू, किराएदारों के सत्यापन के निर्देश

                खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद एसपी ने जारी किया अलर्ट

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर से ISIS आतंकी सबाउद्दीन की गिरफ्तारी के बाद जहां एटीएस की मौजूदगी की चर्चा है। वहीं पुलिस प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस और त्योहारों को देखते हुए हाई एलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद एसपी ने जारी किया है। साथ ही उन्होंने बाहर से आये लोगों और किरायेदारों के सत्यापना का भी निर्देश जारी किया है। यही नहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को चेक प्वाइंट पर सतर्क रहने तथा संदिग्धों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है।

 बता दें कि यूपी एटीएस ने मंगलवार को जिले के मुबाकरपुर नगरपालिका क्षेत्र के अमिलो से ISIS आतंकी सबाउद्दीन को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने उसके पास से ईआईडी बनाने का सामान भी बरामद किया था। साथ ही यह दावा किया था कि आतंकी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को दहलाने की साजिश रची थी। इसके बाद से ही पुलिस सतर्क हो गई है। सूत्रों की माने तो यूपी एटीएस की एक टीम अब भी जिले में मौजूद है और संदिग्धों के साथ ही फरार आतंकियों की टोह लेने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस से बातचीत तथा उनसे मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही है। सभी थानों और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बाहर से आये लोगों की निगरानी करें उनके आधार कार्ड व अन्य अभिलेखों का सत्यापन करने के साथ ही यह पता करें कि वे यहां किसलिए आएं है। अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसे तत्काल हिरासत में लें। इसके अलावा जिले में बड़ी संख्या में लोग किराये का मकान लेकर रहते है। कुछ बाहरी किरायेदार भी है। सभी के वेरिफिकेशन का निर्देश दिया गया है। उनके बारे में संबंधित थानों से यह जानकारी भी हासिल की जाएगी कि कहीं उनके खिलाफ कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है। एलआईयू को भी लगया गया है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सादे ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिले में 42 चेकिंग प्वाइंट है। हर जगह बैरियर लगा है। निर्देश दिया गया है कि बैरियर पर आकस्मिक चेकिंग की जाय। अगर कोई संदिग्ध मिले तो उसे हिरासत में लिया जाए। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। इसके लिए मीडिया सेल काम कर रहा है। साथ ही विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है