सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

Azamgarh: बीजेपी के लिए 2024 की जमीन तैयार करेंगे योगी सरकार के तीन मंत्री

आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव में सपा का किला ढ़हाने के बाद अब बीजेपी की नजर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी जहां विकास पर फोकस कर रही है। वहीं जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए पार्टी ने आजमगढ़ में मंत्रियों की फौज उतारने का फैसला कर लिया है। मंडल के तीनों प्रभारी मंत्री आज जिले में होंगे। इस दौरान जहां वे विकास की समीक्षा करेंगे वहीं दलित नेता के घर भोज में भी शामिल होंगे।

लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत से उत्साहित सरकार अब जिले के विकास के साथ ही वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण साधने में जुटी है। अखिलेश यादव ने जहां दो दिन पूर्व 2024 में आजमगढ़ संसदीय सीट सूद सहित वापस लेने का दावा किया वहीं सीएम योगी ने अब जिले में मंत्रियों की फौज उतार दी है। योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु एवं कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही आज आजमगढ़ पहुंच रहे हैं। मंत्री सिर्फ योजनाओं की समीक्षा ही नहीं करेंगे बल्कि चौपाल में लोगों की समस्या भी जानेंगे। साथ ही वे दलित नेता के घर आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।प्रतीकात्मक फोटो

बता देें कि बीजेपी के लिए वर्ष 2022 के उपचुनाव का प्रदर्शन वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में दोहराना बड़ी चुनौती है। कारण कि हार जीत का अंतर मात्र आठ हजार मतों का था। वर्ष 2009 के चुनाव में बीजेपी ने आजमगढ़ संसदीय सीट 56 हजार के अंतर से जीता था लेकिन वर्ष 2014 में 63 हजार के अंतर से गंवा दिया था। ऐसे में अपने वोट बैंक को संभालकर रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। चुनाव के दौरान खुद सीएम योगी ने निरहुआ के लिए एक मौका मांगा था और मंच से कहा था कि अगर निरहुआ काम नहीं करते तो 2024 में बदल दीजिएगा। ऐसे में बीजेपी के लिए मतदाताओं की उम्मीदों पर भी खरा उतरना और सभी की आकांक्षाओं को पूरा करना आसान नहीं है।

वहीं सरकार वादे के मुताबिक विकास को लेकर गंभीर दिख रही है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण काम गति नहीं पकड़ रहे है। यही वजह है कि अब सरकार ने मंत्रियों की फौज उतारने का फैसला किया है। तीनों मंत्री जनपद भ्रमण के दौरान भाजपा पदाधिकारियों में 2024 की तैयारी के टिप्स देंगे। तीनों मंत्री भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजय भारती के आवास पर रात 8.20 रात्रि भोज करेंगे। वहीं मंत्रियों के आगमन की सूचना के बाद प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाल भारद्वाज ने बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और पूरी तैयारी से रहने का निर्देश दिया। कारण कि मंत्री मलिन बस्ती नरौली पूर्वी वार्ड नंबर-1, सीएचसी पल्हनी, ब्लाक पल्हनी की ग्राम पंचायत छतवारा में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगे। ग्राम पंचायत सिंहपुर धन्नी ब्लाक मेंहनगर में चौपाल में योजनाओं की समीक्षा होगी। अस्थाई गो-आश्रय स्थल सैर्रा मेंहनगर का भी निरीक्षण करने मंत्री जाएंगे। पंचायती राज मंत्री सामान्य भूपेंद्र चौधरी सुविधा केंद्र ब्लैक पाटरी निजामाबाद में ओडीओपी से जुड़े उद्यमियों और पीएम स्वनिधि योजना के रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी उनके शामिल होने संभावना है।