सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

Mirzapur: आजमगढ़ के आईटी छात्र शुभम का हास्टल में फंदे से लटका मिला शव


घर से इंटरव्यू के लिए निकला था शुभम

जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिंक टीम

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ स्थित पालीटेक्निक के हास्टल में शनिवार को दोपहर में बंद हास्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आईटी के छात्र का फंदे से लटकते हुए शव मिला। किसी काम से कमरे के पास गए लोगों को दुर्गंध आने पर इसकी जानकारी हुई। आशंका जताई जा रही है कि शव दो से तीन दिन से कमरे में फंदे से लटका था। उधर सूचना पर मौके पर पहुंची कटरा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आलाधिकारियों को सूचित करने के सा‌थ ही फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया।

  आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उबारपुर निवासी शुभम राय उर्फ गोलू (23) पुत्र गंगासागर राय मिर्जापुर के बथुआ स्थित पालीटेक्निक कॉलेज में आईटी की पढ़ाई कर रहा था। वह हास्टल में ही रहता था। इस वर्ष उसका आईटी का फाइनल था। बीते 18 जुलाई को उसकी परीक्षा खत्म हुई। जिसके बाद वह 19 जुलाई को अपने घर चला गया। इसके बाद से हास्टल बंद चल रहा था। शनिवार को दोपहर बाद एनसीसी के कुछ छात्र वार्डन के पास गए और बताया कि उसके कमरे में उनका ड्रेस छूटा है। इस पर वार्डन उनको लेकर शुभम के कमरे के पास गए तो वहां दुर्गंध आ रही थी। दुर्गंध आने पर दरवाजा खोलकर देखा गया तो शुभम का शव लटका था। वह पंखे पर कपड़े के सहारे फंदे पर लटका था। नीचे स्टूल पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा व सीओ सिटी प्रभात राय मौके पर पहुंचे। परिजनों से बात की गई तो बताया कि वह 21 जुलाई को वाराणसी कैंट में साक्षात्कार देने के बहाने घर से निकला था। शुभम दो भाई थे। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा का कहना है कि पालिटेक्निक के हास्टल के कमरे में पंखे से लटका दो दिन पुराना शव मिला है, परिजन आए हैं। उनकी ओर से किसी प्रकार का शक नहीं जताया गया है। छात्र का मोबाइल मिला है। डाग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। दो डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम होगा। जांच रिपोर्ट में जो बात सामने आएगी, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों से नहीं हो रही थी बात

चाचा अमित राय ने बताया, "शुभम वाराणसी में इंटरव्यू की बात कह कर 21 जुलाई को घर से निकला था। मोबाइल पर बात नहीं हो रही थी। इससे परेशान होकर परिजनों ने आजमगढ़ पुलिस से शिकायत की। सर्विलांस की मदद से उसका अंतिम लोकेशन मिर्जापुर मिला। हम लोग तलाश में मिर्जापुर जा रहे थे। रास्ते में ही एक छात्र ने शुभम का शव मिलने की जानकारी दी। परिजन हॉस्टल पहुंचे तो पुलिस आ चुकी थी। शुभम का शव फंदे पर लटक रहा था। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी था।

दो भाईयों में बड़ा था शुभम

छात्र चाचा अमित राय ने बताया, "शुभम के पिता गंगासागर राय की दिल्ली में पान की दुकान है। दो भाइयों में शुभम बड़ा था। छोटा भाई आकाश 11वीं में पढ़ाई कर रहा है।" शिवम का अंतिम संस्कार मिर्जापुर में गंगा नदी के किनारे चौबे घाट पर चाचा अमित की देखरेख में किया गया। रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

खिड़की टूटी थी, दरवाजा बंद था

हॉस्टल के वार्डन डॉ. जयकेश यादव ने बताया शुभम राय को 18 नंबर कमरा दिया गया था। उसका शव 9 नंबर के कमरे में मिला है। जिसकी खिड़की टूटी है। दरवाजा बंद होने पर छात्र खिड़की से कमरे में चले जात थे। पुलिस ने हॉस्टल की चाबी अपने कब्जे में ले लिया है। 

दोनों छात्र पहुंचे तो हॉस्टल खुला था तो दुर्गंध आ रही थी।

कॉलेज के प्राचार्य लवकुश सिंह ने बताया कि छात्रों की परीक्षा का आखिरी पेपर 18 जुलाई को था. इसके बाद सभी छात्र अपने घर चले गए. शनिवार को दो छात्र आगामी एनसीसी परेड की तैयारी के लिए आए थे। उन्हें अपने कमरे से ड्रेस हटानी पड़ी। उसके लिए हॉस्टल खोला तो बदबू आ रही थी। कमरा नंबर 9 खुला तो शुभम का शव पंखे से लटका हुआ था। यह जानकारी पुलिस को दी गई।

राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य लवकुश सिंह