सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा निकाली गई

हा​थों में तिरंगा लेकर आमजन हुए शामिल लगाए भारत माता की जय के नारे आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में यह पदयात्रा एसकेपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पहाड़पुर, तकिया, चौक, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र और आमजन हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह तथा मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को पूर्ण हुई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कांग्रेस के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता संग्राम में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आजादी के बाद देश 562 रियासतों में...

Mau; दो सगी नाबालिग बहनो से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार

वायरल वीडियो पर पुलिस ने मां की तहरीर पर की कार्रवाई

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो सगी नाबालिग बहनों के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। पीड़ित किशोरियों की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 17 और 14 वर्ष की दो सगी नाबालिग बहन मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के स्टेशन रोड स्थित एक माल/ कपड़े की दुकान में कार्य करती थी। उक्त दुकान के बगल अन्य दुकान मालिक विगत जून माह में दोनों बहनों के साथ छेड़खानी की थी। किशोरियों द्वारा विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। युवक की हरकत दुकान में लगे सीसीकैमरा में रिकार्ड हो गया। लोक लाज और भय से दोनों बहनों ने घटना का जिक्र किसी से नहीं किया। कुछ दिन पूर्व सीसी कैमरा का वीडियो कस्बे में वायरल होने के बाद पीड़ित किशोरियों की मां सामने आई और वह भाजपा नेता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा को पूरी घटना से अवगत कराया। लालजी वर्मा पीड़ित महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे। मामला दो संप्रदाय के बीच होने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार की देर रात महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छेड़खानी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी के बाद रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक भी मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने घटना का संज्ञान लेकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। क्षेत्राधिकारी कुमार नरेश ने बताया कि पीड़ित किशोरियों की मां की तहरीर पर घोसी थाना क्षेत्र के नदवा सराय गांव निवासी शहाबुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।



सर्वाधिक पढ़ीं गईं