सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

Mau; दो सगी नाबालिग बहनो से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार

वायरल वीडियो पर पुलिस ने मां की तहरीर पर की कार्रवाई

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो सगी नाबालिग बहनों के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। पीड़ित किशोरियों की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 17 और 14 वर्ष की दो सगी नाबालिग बहन मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के स्टेशन रोड स्थित एक माल/ कपड़े की दुकान में कार्य करती थी। उक्त दुकान के बगल अन्य दुकान मालिक विगत जून माह में दोनों बहनों के साथ छेड़खानी की थी। किशोरियों द्वारा विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। युवक की हरकत दुकान में लगे सीसीकैमरा में रिकार्ड हो गया। लोक लाज और भय से दोनों बहनों ने घटना का जिक्र किसी से नहीं किया। कुछ दिन पूर्व सीसी कैमरा का वीडियो कस्बे में वायरल होने के बाद पीड़ित किशोरियों की मां सामने आई और वह भाजपा नेता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा को पूरी घटना से अवगत कराया। लालजी वर्मा पीड़ित महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे। मामला दो संप्रदाय के बीच होने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार की देर रात महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छेड़खानी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी के बाद रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक भी मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने घटना का संज्ञान लेकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। क्षेत्राधिकारी कुमार नरेश ने बताया कि पीड़ित किशोरियों की मां की तहरीर पर घोसी थाना क्षेत्र के नदवा सराय गांव निवासी शहाबुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।