सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

Lucknow: एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार बने गोंडा के सीडीओ

पांच आईएएस और सात पीसीएस अफसरों का तबादला 

लखनऊ। यूपी में राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात पांच आईएएस और सात पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें दो जिलों गोंडा और श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं। आईएएस अफसरों में शशांक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी गोंडा और ईशान प्रताप सिंह सीडीओ श्रावस्ती को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। गौरव कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को गोंडा का सीडीओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बागपत अनुभव सिंह को श्रावस्ती का सीडीओ बनाया गया है। प्रतीक्षारत अन्नपूर्णा गर्ग को अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है।