सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा निकाली गई

हा​थों में तिरंगा लेकर आमजन हुए शामिल लगाए भारत माता की जय के नारे आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में यह पदयात्रा एसकेपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पहाड़पुर, तकिया, चौक, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र और आमजन हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह तथा मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को पूर्ण हुई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कांग्रेस के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता संग्राम में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आजादी के बाद देश 562 रियासतों में...

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका में दिखा पुष्पा स्टाइल: लिखा..‘बहुत हो गया...अब लिखेगा नहीं’, छात्रा ने लिखा फेल हुई तो शादी नहीं होगी


पूर्वांचल डेस्क। फिल्म पुष्पा में अभिनेता अल्लू अर्जुन का डायलॉग ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ इन दिनों खूब चर्चा में है। इस डायलॉग का असर यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका में भी दिखाई दिया। छात्र ने कॉपी के अंत में लिखा ‘बहुत हो गया...अब लिखेगा नहीं’। छात्र ने कॉपी पर पुष्पा स्टाइल में गर्दन के पास हाथ का चित्र भी बनाया। उसकी कॉपी देखकर परीक्षकों में इसकी चर्चा है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडियट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य इन दिनों चल रहा है। जीआईसी, इस्लामिया कॉलेज, देवी प्रसाद कॉलेज समेत छह केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य हो रहा। मूल्यांकन के दौरान कॉपियों पर छात्र-छात्राओं का स्टाइल और भावुक अंदाज भी सामने आया। मूल्यांकन में सबसे ज्यादा पुष्पा स्टाइल परीक्षकों में छाया है। छात्र ने परीक्षक से पास करने के लिए अनुनय-विनय किया है। उसने कापी के अंत में लिखा, ‘बहुत हो गया...अब लिखेगा नहीं’। हालांकि परीक्षक ने हल किए हुए सवालों के नंबर ही दिए।

भावुक अपील भी कर रहे छात्र

मूल्यांकन के दौरान छात्रों के तमाम तरह की भावुक अपील भी परीक्षकों को पढ़ने के लिए मिल रही हैं। कुछ को पढ़कर वे ठहाके लगाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कापियों के मूल्यांकन में पहले की तरह नोटों का निकलने का क्रेज कम हो गया है। 
 

सर, आपके बेटे की तरह हैं पास कर दीजिएगा

छात्र ने कॉपी पर लिखा, सर...कोरोना के कारण पढ़ाई बिल्कुल नहीं हो पाई। हम काफी गरीब हैं। पापा के साथ दुकान पर काम करने में समय निकल गया। हम आपके बेटे की तरह हैं तो सर, प्लीज पास कर दीजिएगा।

ट्यूशन पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे सर

एक कॉपी पर छात्र ने ट्यूशन न पढ़ने के कारण अच्छा पेपर न होने का हवाला दिया। उसने लिखा कि सर, मजदूरी कर अपनी पढ़ाई कर रहा हूं। ट्यूशन पढ़ने के लिए रुपये नहीं थे। इसलिए, शायद पास होने भर के अंक न आ पाएं। मेरे भविष्य का ध्यान रखते हुए अच्छे अंक दीजिएगा। 

फेल हुई तो शादी नहीं होगी

एक छात्रा ने कॉपी पर लिखा कि पिता जी बीमार रहते हैं। उन्हें मेरी शादी की चिंता सता रही है। वर्तमान समय में हर व्यक्ति पढ़ी-लिखी पत्नी चाहता है। फेल हो गई तो शादी नहीं हो पाएगी।

सर्वाधिक पढ़ीं गईं