सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

मुंबई और गांव में जमीन को लेकर मारी गोली, घायल, गंभीर

नमाज पढ़ने के जाने के दौरान पट्टीदारों ने सरफराज को मारी गोली अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के धौरहरा में सोमवार को फज्र की नमाज पढ़ने जा रहे सरफराज 55 पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में पट्टीदार ने गोली मार दी। गोली लगने से सरफराज घायल हो गया, परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।  जानकारी के अनुसार धौरहरा में सोमवार की भोर में सरफराज 55 पुत्र हुसैन नमाज पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसके पट्टीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कूल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जम...

UP MLC Election ः बहराइच में खिला कमल, कई सीटों पर भाजपा की बढ़त


Vidhan Parishad Chunav Result 2022: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों के नतीजे आज दोपहर तक सामने आ जाएंगे। मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे से जारी है। बहराइच में भाजपी की प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा भी भारतीय जनता पार्टी ने कई सीटों पर बढ़त बना रखी है।

छंटनी में एमएलसी के 105 मत निरस्त

आगरा में मंडी समिति में जारी मतगणना में 105 मत छंटनी के दौरान निरस्त मिले हैं। कुल 3845 वोट पड़े थे। निरस्त मतों के बाद 3740 वैध मतों की गिनती शुरू हो गई है। डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक प्रथम वरीयता के न्यूनतम 1871 मतों का कोटा निर्धारित हुआ है। यह कुल वैध मतों के 50 फीसदी से एक अधिक है। पहले चरण में सात टेबलों पर वोटों की गिनती की जा रही है।

आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट पर गिनती जारी

आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट के लिए मतगणना का कार्य जारी है। नवीन मंडी परिसर में मतपत्रों के बंडल बनाने का काम पूरा हो गया है। इसके बाद वैध मतों की गिनती साढ़े नौ बजे से शुरू हो गई।

एमएलसी चुनाव के लिए कलक्ट्रेट में मतगणना जारी

इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद क्षेत्र के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज कलक्ट्रेट में शुरू हो गई है। इस दौरान कलक्ट्रेट के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव में भाजपा से भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिद्वेदी, सपा से मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश यादव के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी का लगभग जीतना तय माना जा रहा है।

सबसे पहले निरस्त मत पत्रों की छंटनी

आगरा में एमएलसी चुनाव के लिए मंडी समिति में मतगणना हो रही है। सबसे पहले निरस्त मत पत्र छांटे जा रहे हैं। फिर 25-25 मतपत्रों के बंडल बनेंगे। सुबह साढ़े सात बजे डीएम की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए। इसके बाद मतगणना शुरू हुई। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

वाराणसी और आज़मगढ़ सीट पर सबकी नजरें

वाराणसी, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर और आज़मगढ़ में मतगणना जारी है। सबसे पहले मतपत्र के प्रथम वरीयता के आधार पर वैधता की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मतगणना पर्यवेक्षक मतपत्रों की छंटनी श्रेणी के अनुसार करेंगे। वाराणसी और आज़मगढ़ सीट पर लोगों की नज़र है। इन दोनों सीटों पर भाजपा की प्रतिष्ठा की लड़ाई है।

इन जिलों में मतगणना

मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, आगरा, मेरठ और सहारनपुर।

इन सीटों पर हुआ था मतदान

वहीं, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया सीट के लिए नौ अप्रैल को मतदान हुआ था।