सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खास खबर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा निकाली गई

हा​थों में तिरंगा लेकर आमजन हुए शामिल लगाए भारत माता की जय के नारे आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में यह पदयात्रा एसकेपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पहाड़पुर, तकिया, चौक, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र और आमजन हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह तथा मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को पूर्ण हुई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कांग्रेस के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता संग्राम में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आजादी के बाद देश 562 रियासतों में...

Azamgarh: पेट्रो पदार्थो के मूल्य में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला मार्च

कलेक्ट्रेट पर धरना देकर डीएम को सौंपा ज्ञापन 

आजमगढ़। महंगाई, सीएनजी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी मूल्य के ‌वृद्धि में सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। विरोध में कांग्रेसियों ने आजमगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर के नेतृत्व में मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर ने महंगाई पर सरकार को घेरते हुये कहा अच्छेa दिनों की बात करने वाली बीजेपी सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के अच्छे दिन तो नहीं ला सकी लेकिन यह सूट बूट वाली सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के अच्छे दिन लाने मे सफल है। सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को लूट कर पूजीपतियों की जेब भरने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी जबतक सरकार महंगाई पर तत्काल अंकुश नहीं लगाती तबतक सड़कों पर कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजीत कुमार राय ने धरने को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी की डबल इंजन सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह से फेल है। धर्म और जाति के नाम पर बीजेपी सत्ता में आती है। आम आदमी के समस्याओं से बीजेपी सरकार का कोई लेना-देना नहीं होता। जब तक चुनाव थे तब तक पेट्रोलियम पदार्थों एलपीजी के मूल्य मैं वृद्धि नहीं की गयी जब चुनाव समाप्त हुये तबसे लगातार डीजल पेट्रोल और एलपीजी के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो रही है गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कांग्रेश आम आदमी की पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकती। सरकार यदि तत्काल महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती है कांग्रेस पार्टी जनांदोलन के लिए बाध्य होगी। धरने प्रदर्शन में अजीत राय, मुन्नू यादव, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे, अरविंद जायसवार, शुभम राय, नवनीत राय, सुधाकर पाठक, मिंटू यादव, मनोज भारती, हर्षित राय, अरुण राय, रमेश सरोज, चंदन सरोज, तेज बहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, मो. आमिर, जावेद , शैलेंद्र सिंह, यदुनाथ सिंह, राना खातून, राजबली राम आदि शामिल रहे।

सर्वाधिक पढ़ीं गईं